इंदौर की दो लड़कियों के टीन रीड्स किया लॉन्च

यह अनोखा प्रोजेक्ट इंदौर की दो 13 वर्षीय लड़कियों ने खुद से एडिट और डिजाईन किया हैं

इंदौर: इंदौर में स्थित दुनिया के सबसे बड़े कंटेंट प्लेटफार्म में से एक ‘ विट्टीफीड’ जो की वत्सना टेक्नोलॉजी की एक इकाई है, ने दो लड़कियों विदुषी सालेचा और भूमिका गुप्ता के अनूठे प्रोजेक्ट ‘टीन  रीड्स’ को लांच करने के लिए मंच प्रदान किया है । बता दें कि यह पूरा प्रोजेक्ट तेरह साल की दो लड़कियों ने खुद से तैयार किया है।

‘टीन  रीड्स’ नाम के इस प्रोजेक्ट के पहले संस्करण में विविधता से भरा कंटेंट मौजूद होगा। जिसके विषयवस्तु में पहेलियाँ, कविताएँ, ट्रेंडिंग विषय और देश भक्ति से संबंधित कंटेंट पढ़ने को मिलेगा। यह प्रोडक्ट सपनों और कल्पनाओं का मिश्रण है जिसे बड़ी रचनात्मकता से पेश किया गया है।

लॉन्च को लेकर बेहद उत्साहित विदुषी और भूमिका ने बताया कि ” यह मैगज़ीन हमारी कल्पनाओं और रचनात्मकता का समन्वय है। हम मानते हैं की किसी बड़े प्रोजेक्ट को सफल बनाने में सपनों का सबसे बड़ा हाथ होता है। हमने इस प्रोजेक्ट पर बहुत मेहनत की है ताकि पाठकों को बांधा जा सके और उन्हें कुछ अलग पढ़ने का अनुभव भी मिले।”

विट्टीफीड के कोफाउंडर और सीईओ विनय सिंघल ने कहा कि– “हमारे लिए इन प्रतिभाशाली लड़कियों के रचनात्मकता को मंच देना, वास्तव में बहुद गर्व और ख़ुशी की बात है। इतनी छोटी उम्र में इन दोनों लड़कियों ने कमाल कर दिया है। हमारा प्लेटफार्म विट्टीफीड हमेशा से इस तरह की प्रतिभाओं को बढ़ावा देता रहा है। मैं इन दोनों लड़कियों को भविष्य के लिए शुभकामनायें देता हूँ।”

कंटेंट प्लेटफार्म होने के नाते विट्टीफीड युवाओं और प्रेरणादायी लोगों को उनके प्रतिभाओं को दुनिया भर में दिखाने का मौक़ा देता है। विट्टीफीड की लीडरशिप टीम शशांक वैष्णव, मयूर सेठी, परवीन सिंघल और हर्ष मणि त्रिपाठी समेत टीम के सारे सदस्य  ‘टीन रीड्स’ के सफल लॉन्च के साक्षी बने।

Leave a Comment