- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
गौरव, केतन व उदित अंतिम सोलह में
इंदौर। म.प्र. बिलियर्ड्स व स्नूकर एसोसिएशन की मेजबानी मे आयोजित 6 रेड राज्य स्नूकर रैंकिंग चैंपियनशिप में गौरव तिवारी, केतन चावला, उदित राय व निशांत विनोदिया ने अंतिम सोलह में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
नेहरू स्टेडियम स्थित बिलियर्ड्स एकेडमी में खेली जा रही इस स्पर्धा के तीसरे दिन दूसरे दौर के मैच में गौरव ने अनंत तिवारी को 3-1 से, केतन चावला ने ऋषभ अग्रवाल को 3-0 से, उदित राय ने परिवेश जायसवाल को 3-2 से तथा निशांत विनोदिया ने मिनिष राजदेव को 3-0 से पराजित किया।
वही दिव्यांश शुक्ला ने भी गुंजन किकान को 3-0 से हराकर शीर्ष सोलह खिलाडिय़ों में प्रवेश किया। पहले दौर के अन्य मुकाबलां में सुनिता खण्डेलवाल ने अदिति शर्मा को 3-0 से, दर्शन शर्मा ने इमरान खान को 3-2 से, हिमांशु खराडें ने शिवम मिश्रा को 3-0 से, प्राकृतिक जैन ने शलभ जैन को 3-0 से, संदीप यादव ने मोहित पटेल को 3-1 से तथा सम्यक कटारिया ने पीयूष कर्ण को 3-1 से मात दी।