- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
वैष्णव बैरागी ब्राह्मण संघ का सामूहिक विवाह सम्मेलन
इन्दौर. श्री वैष्णव बैरागी ब्राह्मण संघ इन्दौर द्वारा हंसदास मठ स्थित वृंदावन गार्डन में भव्य सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. इस सामूहिक विवाह में विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य एवं मंत्रोच्चार के बीच वर-वधू ने सात जन्मों के लिए सात फेरे लिए. विवाह में साधु संतों के साथ-साथ मालवा निमाड़ के कई परिवार ने नवदंपत्ति को उनके मंगल जीवन की कामना का आशीर्वाद भी दिया.
सामूहिक विवाह समारोह के पश्चात वैष्णव बैरागी ब्राह्मण संघ द्वारा युवक-युवति परिचय सम्मेलन का आयोजन भी किया गया। जिसमें 80 से अधिक प्रविष्टियां इस परिचय सम्मेलन के लिए प्राप्त हुई थी. श्री वैष्णव बैरागी ब्राह्मण संघ अध्यक्ष कृष्णकांत बैरागी, बालकृष्ण त्यागी, जगदीश वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि हंसदास मठ स्थित वंृदावन गार्डन में आयोजित हुए इस नि:शुल्क सामूहिक विवाह में 7 जोड़े विवाह बंधन में बंधे. वहीं सामूहिक विवाह के पूर्व सुबह 8.30 बजे वर-वधू का चल समारोह भी निकाला गया. चल समारोह में दुल्हे घोड़े पर और दुल्हनें बग्घियों में संवार थी तो वहीं बाराती और घराती बैंड बाजों की धून पर नाचते थिरकते हुए चल रहे थे. इसके पश्चात विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य एवं मंत्रोउच्चार के बीच 7 जोड़ों ने सात जन्मों के लिए सात फेरे लिए. सामूहिक विवाह समारोह में सभी जोड़ों को उपहार स्वरूप गृहस्थी का सामान भी मुख्य अतिथियों द्वारा वितरित किया गया। सामूहिक विवाह समारोह में सांधु संतों के साथ-साथ मालवा निमाड़ के कई परिवारों ने नवदंपत्ति को आशिर्वाद देकर उनके मंगल जीवन की कामना भी की. सामूहिक विवाह में सभी जोड़ो को स्वच्छ भारत-स्वस्थ इन्दौर, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं कन्या भ्रुण हत्या रोकने की शपथ भी मुख्य अतिथियों द्वारा दिलाई गई. मुख्य अतिथि बंटी बैरागी, प्रशांत महंत, महेश बैरागी सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। विवाह समारोह के दौरान नि:शुल्क परिचय सम्मेलन का आयोजन भी किया गया था। इस परिचय सम्मेलन में वैष्णव बैरागी ब्राह्मण संघ के युवक-युवतियों की 80 प्रविष्टियां प्राप्त हुई थी. वृंदावन गार्डन में 50 से अधिक युवक-युवतियों ने मंच पर आकर अपने जीवन साथी के प्रति अपनी जिज्ञासाऐं बताई एवं शाम तक परिचय सम्मेलन में 30 रिश्ते तय होने की संभावना बनी. परिचय सम्मेलन कार्यक्रम में मुख्य रूप से संतोष बैरागी, नरेंद्र जोशी सहित बड़ी संख्या में अभिभावक शामिल हुए थे. संचालन अंशुल शर्मा ने किया।