शनि शिंगणापुर से आए तेल किया शनि महाराज का अभिषेक

शनि मुद्रिका और चालीसा का किया नि:शुल्क वितरण
इन्दौर. लवकुश आवास विहार शनि मंदिर समिति के तत्वावधान में शनि अमावस्या पर मंगलवार को लवकुश आवास विहार स्थित शनि मंदिर में हजारों भक्तों की मौजदूगी में शनि महाराज का अभिषेक किया गया। लवकुश आवास विहार में सुबह से ही हजारों भक्तों की भीड़ शनि महाराज के दर्शनों के लिए उमड़ी थी। शनि अमावस्या पर सभी भक्तों को शनि मुद्रिका और चालीसा का नि:शुल्क वितरण भी मंदिर परिसर में किया. शनि शिंगणापुर मंदिर से लाए गए तेल एवं तिल से भी भक्तों शनि भगवान का अभिषेक किया.
लवकुश आवास विहार शनि मंदिर समिति अध्यक्ष चंद्रकांत कुंजीर, दिगंबर पुजारी, रमेश पाटिल ने बताया कि लवकुश आवास विहार शनि मंदिर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शनि जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। शनि अमावस्या पर अलसुबह भक्तों द्वारा विद्वान पंडि़तों के सान्निध्य में शनि भगवान की आरती एवं अभिषेक किया गया। इसके पश्चात शनि भगवान का आकर्षक श्रृंगार कर प्रसादी भी वितरित की गई। लवकुश आवास विहार मंदिर समिति द्वारा शनि जयंती पर भक्तों को नि:शुल्क शनि मुद्रिका और चालीसा का भी नि:शुल्क वितरण किया गया। लवकुश आवास विहार में मनाई गई शनि जयंती पर सुबह से मध्यरात्रि तक भक्तों की भीड़ मंदिर परिसर में रही। सभी भक्तों ने न्याय के देवता शनि देव की पूजा-अर्चना कर साढ़े साती पर भी मनुहार की। लवकुश आवास विहार में शनि सिंगणापुर से लाए गए तेल से भी भगवान शनि देव का अभिषेक व पूजन किया गया। शनि जयंती पर लवकुश आवास शनि मंदिर को आकर्षक फूलों से सजाया भी गया था। जो यहां आने वाले भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र था. वहीं भक्तों को शाम को महाआरती के पश्चात प्रसादी का वितरण भी किया गया.

Leave a Comment