शहर के युवाओं की फिल्म को पेरिस में ग्लोबल अवार्ड

इंदौर. इंदौर में आयोजित पहले 48 अवर फिल्म प्रोजेक्ट में एरीना गीताभवन के भूतपूर्व छात्र मुकेश नागर एवं टीम ने सेप्टेम्बर 2017 में भाग लिया था और उनकी शॉर्ट फिल्म डी4 डांस इंदौर कॉन्टेस्ट की विजेता चुनी गई थी.
इस शॉर्ट फिल्म को 6 महाद्वीप के 130 सेअधिक देशो में आयोजित किए जाने वाले 48 अवर फिल्म प्रोजेक्ट के सिटी विजेताओं के बीच पेरिस, फ्रांस में मार्च-2018 में न सिर्फ प्रदर्शित किया गया बल्कि ग्लोबल अवार्ड हेतु चुना गया. फिल्म डी4डांस को पेरिस में आयोजित एक समारोह में सर्वश्रेष्ठ कोरिओग्राफी फिल्म चुना गया. चूंकि मुकेश नागर फ्ऱांस में आयोजित समारोह में भाग नहीं ले पाये, इसलिए वॉशिंगटन स्थित 48 अवर फिल्म प्रोजेक्ट मुख्यालय ने सिटी अवार्ड की ट्रॉफी एवं इंटरनेशनल अवार्ड की ट्रॉफी इंदौर भेज दी.
आज एरीना गीता भवन पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुकेश नागर ने वर्तमान छात्रो को विजेता शॉर्ट फिल्म दिखाई और साथ ही केंद्र प्रमुख श्रीमती एकता खिमेसरा व एनिमेशन प्रमुख श्री वैभव सिंगोदिया से अपना अवार्ड प्राप्त किया.

Leave a Comment