- Anil Kapoor starts filming for gripping action drama ‘Subedaar’: New look unveiled
- अनिल कपूर ने अपनी एक्शन ड्रामा ‘सूबेदार’ की शूटिंग शुरू की: एक्टर का नया लुक आया सामने
- Director Abhishek Kapoor reveals title and teaser release announcement for his upcoming film ‘Azaad’
- निर्देशक अभिषेक कपूर ने अपनी आगामी फिल्म ‘आज़ाद’ के टाइटल और टीज़र रिलीज़ की घोषणा की!
- Rockstar DSP’s 'Thalaivane' song from ‘Kanguva’ is a pulsating track with incredible beats
शहर में पहली बार लगे 3 डी स्पीड ब्रेकर
इंदौर. इंदौर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा प्रारम्भ किए जा रहे ‘सामाजिक दायित्व निर्वाहन कार्यक्रमÓ के तहत सडक सुरक्षा व्यवस्था में एक आधुनिक एवं प्रभावी तकनीक 3 डी स्पीड ब्रेकर लगाए गए. कॉलेज के प्रोफेसर ने कल रात 7 घंटे की मेहनत के बाद पलासिया चौराहे पर ये स्पीड ब्रेकर तैयार किये. सुबह लोग जब पलासिया चौराहे से निकले तो इसे देखकर अपने आप रुक गए.
रात भर मेहनत करने के बाद इंदौर इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की टीम ने इस स्पीड ब्रेकर का प्रदर्शन किया. इस मौके पर इस नई पहल का शुभारंभ आईआईएसटी के डायरेक्टर जनरल अरुण एस. भटनागर खास तौर पर मौजूद थे. उन्होने बताया कि ये 3 डी स्पीड ब्रेकर इस तरह से बनाए गए है कि देखने पर ये उभरे हुए दिखाई देते है और वाहन चालक खुद की अपनी गति को नियंत्रित कर दुर्घटना से बच सकते है. ये स्पीड ब्रेकर कॉलेज के प्रो. दीपक यादव ने तैयार किये है और वे देश के कई शहरो में इनका प्रदर्शन भी कर चुके हैं. कॉलेज के प्रो. दीपक यादव ने 7 घंटे की मेहनत के बाद ये स्पीड ब्रेकर तैयार किये. प्रो. दीपक यादव देश के कई शहरों में इनका प्रदर्षन भी कर चुके है। इस मौके पर प्रो दीपक यादव ने उपस्थित लोगो को इस स्पीड ब्रेकर की खासियत बताई । उन्होने बताया कि इसे 3 डी पेंट कर बनाया गया है । षहर में यह पहला प्रयास है आने वाले समय में ये स्पीड ब्रेकर रेडियम से तैयार किये जांएगे ।
हेलमेट रैली का आयोजन
इसके साथ ही आईआईएसटी के छात्रों ने हेलमेट के लिए जागरुकता फैलाने के लिए बाईक रैली भी निकाली. रिगल तिराहे से निकली इस रैली में 100 छात्रों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर एसटी के डायरेक्टर जनरल अरुण एस भटनागर व ट्राफिक डीएसपी प्रदीप चौहान खास तौर पर मौजूद थे. रैली पलासिया चौराहे होते हुए पुन: रिगल तिराहे पर पंहुची.