अमानक खाद्य, बीज और कीटनाशक विक्रेताओं पर कार्यवाही करें: कमिश्नर 

इंदौर. कमिश्नर कार्यालय सभाकक्ष में आज कमिश्नर राघवेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कृषि उद्यानिकी, खाद्य सहकारिता और जनजातीय कार्य विभागों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें संभाग के जिला और संभागीय स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया.
इस अवसर पर कमिश्नर श्री सिंह ने कहा कि संभाग में कृषि विभाग के अधिकारी अमानक खाद, बीज और कीटनाशक विक्रेताओं के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करें और इस कार्यालय को अवगत करायें. इंदौर जिले में खाद, बीज की लगभग 700 दुकानें हैं। उन्होने वह भी कहा कि कृषि और उद्यानिकी विभाग के अधिकारी क्षेत्र का दौरा करें और सफलता की कहानी फोटो सहित जनंसपर्क विभाग को उनलब्ध करायें।
सभी विभाग अपनी उपलब्धियों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। सभी योजनाओं में शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर इंदौर को प्रदेश का नंबर वन जिला बनायें।

किसानों के खाते में प्रोत्साहन राशि शीघ्र जमा करने के निर्देश

कमिश्नर श्री सिंह ने कहा कि चना, मसूर और सरसों की समर्थन मूल्य की राशि किसानों के खातों में शीघ्रातिशीघ्र अंतरित करें। इंदौर संभाग कृषि प्रधान संभाग हैं। राज्य शासन किसानों के हित के लिए कृत-संकल्पित हैं। कृषि विभाग के अधिकारी किसानों की नब्ज पर हाथ रखें और उन्हें किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होना चाहिए। उन्हें खाद, बीज, कीटनाशक समय पर मिलना चाहिए।
उन्हें आधुनिक खेती की तकनीकी जानकारी समय-समय पर दी जाये। उन्हें नगदी फसल के लिए प्रेरित किया जायें, जिससे खेती को लाभ धंधा बनाया जा सके। किसानों को पशु-पालन और उद्यानिकी की ओर प्रेरित करना समय की आवश्यकता हैं।

Leave a Comment