- एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वित्तीय समावेशन में महिला बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स के सहयोग का मनाया जश्न
- एचडीएफसी बैंक ने उज्जैन “व्यापार मेला 2025” में ऑटो लोन पर विशेष ऑफर्स पेश किए
- रियलिटी शोज़ का नया दौर! अब और भी ज्यादा ड्रामा और रोमांच, सिर्फ जियोहॉटस्टार पर
- फेलिसिटी थिएटर इंदौर में "हमारे राम" प्रस्तुत करता है
- जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल को एआईएमए मैनेजिंग इंडिया अवार्ड्स में मिला 'बिजनेस लीडर ऑफ डिकेड' का पुरस्कार
डॉ. अजीत सिंह पटेल मध्यांचल युनिवर्सिटी के प्रो चांसलर नियुक्त

इंदौर. मध्यांचल प्रोफेश्नल युनिवर्सिटी की चांसलर श्रीमती प्रीती पटेल ने पटेल ग्रुप के वाइस चेयरमेन ड़ॉ. अजीत सिंह पटेल को मध्यांचल युनिवर्सिटी का प्रो चांसलर नियुक्त किया. डॉ. पटेल के कार्यों की समीक्षा की करते हुए जिसमें उनके द्वारा संस्था की तरक्की के प्रति किये गए सकारात्मक कार्यों व उनकी नेतृत्व व निर्णय लेने की क्षमता को सराहते हुए व उनकी लगन व मेहनत को देखते हुए सर्व सहमति से उन्हें पदोन्नीत कर मध्यांचल प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के प्रो चान्सलर के पद से सम्मानित करते हुए कहा कि डॉ. पटेल ने शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर अथक प्रयास कियें है, वह निश्चित ही काबिले तारीफ है. उल्लेखनीय है कि राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने मध्यांचल प्रोफेश्नल युनिवर्सिटी की चांसलर श्रीमती प्रीती पटेल को नियुक्त किया था.