- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
मैं अपने आप को ब्लेस्ड मानती हूं, जो करना चाहती हूं वह कर रही हूं: मंदिरा बेदी
इंदौर में मदर्स डे पर आयोजित फैशन शो में भाग लेने आई अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने चर्चा करते हुए बताया कि इंदौर में मेरे कुछ कॉलेज फ्रेंड्स से उनसे मिलने अक्सर आती रहती हूं. यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगता है. उन्होंने कहा कि मेरी खूबसूरती का कोई राज नहीं है. मैं अपने आप को ब्लेस्ड मानती हूं. जो करना चाहती हूं वह कर रही हूं. इसलिए हमेशा खुश रहती हूं और यही मेरे चेहरे पर झलकता है. मैं अपनी उम्र भी नहीं छुपाती.
मुझे इस इंडस्ट्री में 25 साल हो गये हैं. हालांकि अभी मेरे बॉयकट लुक के कारण कॉप्स और गैंगस्टर के रोल ज्यादा ऑफर होते हैं. आईपीएल में होस्टिंग करने के बाद मुझे होस्टिंग के ज्यादा ऑफर मिल रहे थे. इस कारण लोग भूल गए कि मुझमें एक्टर भी है इसलिए अब मैं एक्टिंग भी कर रही हूं.
मंदिरा ने बताया कि मैं जब आई थी तब से अब तक काफी बदल गई है. उस समय केवल दो चैनल हुआ करते थे. लेकिन अब बहुत से प्लेटफॉर्म है. वेबसीरिज के कारण तो अच्छे एक्टर्स के लिए अवसर बढ़ गए हैं. अगर आपमें टैलेंट और सीनसियरिटी है तो काम जरूर मिलेगा.
मदर्स डे को लेकर मंदिरा ने कहा कि पहले मैं भी अपनी मां से लड़ती थी लेकिन जब आज मेरा बेटा मुझे एटीट्यूड दिखता है तो मुझे समझ में आता है कैसा लगता है. इसलिए अब मैं अपनी मां से कभी नहीं लड़ती. टीनएजर्स बच्चों से यही कहूंगी कि वे अपने पैरेंट्स से लड़े नहीं. इस स्टेज को पार करने के बाद आपको पता चलेगा कि पैरेंट्स आपसे कितना प्यार करते हैं.
मंदिरा ने कहा कि जब मैंने डीडीएलजे फिल्म में बहन का किरदार किया था. उसे दौर में कलाकार टाइप कास्ट हो जाते थे। लेकिन अब तो बड़े-बड़े कलाकार भी कैरेक्टर रोल कर रहे हैं। फिल्में भी अलग तरह की बन रही है।
मंदिरा ने बताया कि जब मैं 20 साल की तब अपने आप को ढूंढ रही थी। 30 में थोड़ी इनसिक्योर थी कि काम मिलेगा या नहीं। अब 40 में बहुत खुश हूं क्योंकि अब सब अच्छा हो रहा है।
मंदिरा ने बताया कि मैंने आईपीएल होस्ट किया था क्योंकि मुझे क्रिकेट का शौक था। मैं देखकर खेल का आनंद लेती थी। पैनल डिस्कशन में तकनीकी शब्द भी सीख गई। वर्तमान में भी वर्ल्ड कप के बहुत से चैनलों के ऑफर आ रहे हैं। लेकिन मैं ये सोच रही हूं कि मुझे मेरे बेटे को कितना टाइम देना है।वैसे भी पोस्ट प्रोडक्शन शो ज्यादा लोग देखते नहीं है। इसलिए करूं या नहीं ये सोच रही हूं।