- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
लोक सभा स्पीकर के कार्यकाल में इंदौर को मिली 18 नई ट्रेनों की सौगात
इंदौर से चल रही 53 ट्रेनों की समय सारिणी का विमोचन लोक सभा स्पीकर ने अतिथियों के साथ किया
इंदौर। लोक सभा स्पीकर श्रीमती महाजन के कार्यकाल में इंदौर को मिली 18 नई ट्रेनों की सौगात मिली है, साथ ही 7 ट्रेनों को एक्सटेंशन मिला है. इस आशय के साथ इंदौर से चलने वाली 53 ट्रेनों के प्रस्थान समय का समस्त विवरण वाले पोस्टर का प्रकाशन महानगर विकास परिषद ने किया। इसका विमोचन लोक सभा स्पीकर सुमित्रा महाजन द्वारा किया गया।
परिषद के अध्यक्ष अशोक डागा व रामस्वरूप मूंदड़ा ने बताया कि यह अत्यन्त गर्व की बात है कि इंदौर की लोकप्रिय सांसद सुमित्रा महाजन के इस कार्यकाल में रेलवे की ओर से इंदौर को गौरवशाली सौगातें मिली हैं जो इंदौर इतिहास में स्वर्णाक्षरों में दर्ज होंगी। महानगर विकास परिषद ने आज इसी आशय का एक पोस्टर जिसमें इंदौर से प्रारम्भ होने वाली 53 से अधिक ट्रेनों की समय सारिणी का विमोचन आज लोक सभा स्पीकर के साथ इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया, उषा ठाकुर व नागेश नामजोशी ने किया। यह उपयोगी समय सारिणी जनसाधारण को भी शीघ्र उपलब्ध करवाई जाएगी। समय सारिणी में ट्रेन का नंबर, प्रस्थान का दिन व समय, प्लेटफॉर्म नंबर आदि प्रकाशित किया गया है जो आम जनता के लिए बहुपयोगी सिद्ध होगा।