- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
कोरोना से स्वस्थ होकर 25 मरीज पहुँचे अपने घरों को
इलाज के दौरान दी गयी सुविधाएँ और सेवाओं की मरीजों ने की सराहना
इंदौर. इंदौर में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर पहुँचने का सिलसिला दिन प्रतिदिन नियमित रूप से जारी है। आज भी खुशियों की यह खबर रूकी नहीं और अरविंदो हॉस्पिटल से 25 मरीज सफल उपचार के पश्चात सकुशल अपने घरों को पहुँचे।
डिस्चार्ज हुये मरीजों ने इलाज के दौरान उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं एवं सेवाओं की सराहना की। डिस्चार्ज के पश्चात मरीजों ने शासन-प्रशासन, अस्पताल प्रबंधन, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ आदि को धन्यवाद दिया और आभार माना।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से 05 जून को जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार इंदौर में कुल 42 हजार 827 सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें से तीन हजार 722 मरीज पॉजिटिव पाये गये। इनमें से 153 मरीजों की मृत्यु हुई। इंदौर में दो हजार 324 मरीजों का सफल उपचार कर उन्हें डिस्चार्ज किया गया। उक्त दिनांक तक एक हजार 245 मरीज उपचाररत थे।