- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
कोरोना से स्वस्थ होकर 25 मरीज पहुँचे अपने घरों को
इलाज के दौरान दी गयी सुविधाएँ और सेवाओं की मरीजों ने की सराहना
इंदौर. इंदौर में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर पहुँचने का सिलसिला दिन प्रतिदिन नियमित रूप से जारी है। आज भी खुशियों की यह खबर रूकी नहीं और अरविंदो हॉस्पिटल से 25 मरीज सफल उपचार के पश्चात सकुशल अपने घरों को पहुँचे।
डिस्चार्ज हुये मरीजों ने इलाज के दौरान उपलब्ध करायी गयी सुविधाओं एवं सेवाओं की सराहना की। डिस्चार्ज के पश्चात मरीजों ने शासन-प्रशासन, अस्पताल प्रबंधन, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टॉफ आदि को धन्यवाद दिया और आभार माना।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से 05 जून को जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार इंदौर में कुल 42 हजार 827 सेम्पल रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इसमें से तीन हजार 722 मरीज पॉजिटिव पाये गये। इनमें से 153 मरीजों की मृत्यु हुई। इंदौर में दो हजार 324 मरीजों का सफल उपचार कर उन्हें डिस्चार्ज किया गया। उक्त दिनांक तक एक हजार 245 मरीज उपचाररत थे।