अल्पसंख्य योजनाओं का लाभ लेने में संकोच न करें: डॉ. धाकड़

इन्दौर. जैन समाज को अल्पसंख्यक समुदाय में शामिल किए जाने के बाद उसे सरकार से मिलने वाले लाभ लेने में संकोच नहीं करना चाहिए. जैन समाज को केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए प्रदेश स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा साथ ही इस योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक समाज बंधुओं को मिल सके. इसके लिए राष्ट्रीय जैन माईनारिटी ऑर्गनाइजेशन हर संभव प्रयास करेंगा जिससे समाज के बच्चों से लेकर बड़ों तक इसका लाभ मिल सके.
उक्त विचार रेसकोर्स रोड़ स्थित अभय प्रशाल में मंगलवार को हुई बैठक में मुख्य अतिथि डॉ. नरेंद्र धाकड़ ने सभी प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए. उन्होंने बैठक में सभी समाज बंधुओं को अल्पसंख्यक समुदाय में होने के फायदे एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से भी सभी को अवगत कराया. साथ ही 3 जून को होने वाले स्थापना दिवस समारोह एवं राष्ट्रीय कार्यशाला की जानकारी भी दी. राष्ट्रीय जैन माईनॉरिटी ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित इस बैठक में 3 जून को होने वाले कार्यक्रम के लिए सभी पदाधिकारियों का गठन कर उन्हें जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं. राष्ट्रीय जैन माईनॉरिटी ऑर्गनाइजेशन के मीडिया प्रभारी विक्रम श्रीमाल ने बताया कि राष्ट्रीय जैन माईनॉरिटी ऑर्गनाइजेशन द्वारा रेसकोर्स रोड़ स्थित अभय प्रशाल के लाभ मंडपम में मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति डॉ. नरेंद्र धाकड़, प्रदेश संयोजक प्रकाश भटेवरा, प्रदेश महामंत्री जिनेश्वर जैन एवं राष्ट्रीय महामंत्री सुनील गांग विशेष रूप से उपस्थित थे.

लाभ एवं योजनाओं से भी अवगत कराया

राष्ट्रीय जैन माईनॉरिटी ऑर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित इस बैठक में सभी मुख्य अतिथियों ने सभी पदाधिकारियों को जैन समाज को अल्पसंख्यक दर्जे में मिलने वाले लाभ एवं योजनाओं से भी अवगत कराया. बैठक में प्रदेश महामंत्री जिनेश्वर जैन ने सभी सकलश्री संघ को अल्पसंख्यक दायरे में आने वाली सभी केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी साथ ही सभी को इससे होने वाले फायदें भी बताएं। वहीं बैठक में सभी पदाधिकारियों के समक्ष रविवार 3 जून को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम की जानकारी भी दी. बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय मंत्री सुनील डांगी, राजेश सेहलोत (इन्दौर ईकाई अध्यक्ष), हसमुख गांधी, दिलीप पाटनी, मनीष सुराणा सहित सभी पदाधिकारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जिनेश्वर जैन ने किया.

Leave a Comment