- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
इंदौर में जल्द शुरू होंगे स्टडी सेंटर्स एवं को-वर्किंग स्पेस
कोरोना रोकथाम संबंधी सुरक्षा मापदंडों का करना होगा पालन
इंदौर. स्टडी सेंटर तथा को-वर्किंग स्पेस के संचालन के संबंध में आज रेसीडेंसी कोठी में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद श्री शंकर लालवानी, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, डीआईजी श्री हरिनारायण चारी मिश्र, श्री गौरव रणदिवे, डॉ निशांत खरे तथा स्टडी सेंटर्स के संचालकगण उपस्थित थे।
स्टडी सेंटर्स के संचालकों द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा पढ़ाई तथा कार्य के लिए स्पेस की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। जिसके लिए उन्होंने एक कार्य योजना बनाई है जिसके अनुसार वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए, थर्मल स्क्रीनिंग से प्रत्येक मेंबर का टेंपरेचर जांच करने के बाद ही संस्थान में प्रवेश देंगे।
इसके अतिरिक्त स्टडी सेंटर्स तथा को-वर्किंग स्पेस को नियमित रूप से सेनेटाइज किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि, इंदौर शहर में करीब 40 स्टडी सेंटर्स हैं। कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने बताया कि इस संबंध में सुरक्षा मापदंडों और निर्देशों के साथ आदेश जारी कर कार्य संचालन की अनुमति प्रदान की जाएगी।