भगवान शालिग्राम का आम्ररस से अभिषेक

इंदौर। जम्मू के रघुनाथ मंदिर के बाद देश के दूसरे, विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम परिसर के शालिग्राम मंदिर के चतुर्थ स्थापना दिवस पर आज आश्रम में महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सान्निध्य में विभिन्न किस्मों के 101 किलो आम के रस से भगवान शालिग्राम का अभिषेक किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से मंदिर के संस्थापक पूनमचंद अग्रवाल, रमेशचंद्र राठौर, पवन अग्रवाल, अश्विन भारद्वाज, योगेश होलानी एवं भगवती उपासना मंडल की बहनें भी बड़ी संख्या में उपस्थित थीं। महिलाओं ने एकादशी व्रत का उद्यापन भी किया।
विद्वान आचार्यों के निर्देशन में प्रारंभ में आम्ररस से मंदिर स्थित शालिग्राम का अभिषेक किया गया, तदपश्चात आरती के बाद भक्तों को प्रसाद के रूप में आम रस का वितरण किया गया। मंदिर के स्थापना दिवस पर आज सुबह से शाम तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Leave a Comment