- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
16 संस्कारों की थीम पर आईएनआईएफडी का फैशन शो 22 को
वत्सल सेठ और इशिका दत्ता होंगे मॉडल
इंदौर. देश फैशन संस्थान आईएनआईएफडी का फैशन शो 22 जुलाई को शाम 7.30 बजे से अभय प्रशाल में होगा. इस साल फैशन शो की थीम 16 संस्कारों पर ली गयी गई है. शो अध्वन (यात्रा) में बच्चे की जन्म से मृत्यु तक की यात्रा और हिन्दू संस्कारों की अहमियत को फैशन स्टूडेंट बताएँगे.
हर संस्कार को अलग-अलग राउंड के जरिये बताया जायेगा, जिसे रैंप पर 2 मेल और 16 फीमेल मॉडल्स लेकर आएंगे. बच्चों के गारमेंट को रैंप पर अभिनेता वत्सल सेठ, अभिनेत्री इशिका दत्ता सहित कई फैमस मॉडल पेश करेंगे.
चेयरपर्सन साधना तोड़ी ने बताया कि 16 संस्कारों को 16 राउंड के जरिये रैम्प पर बताया जायेगा. इसमें गर्भधान से शुरुआत कर पुंसवान, सिम्तोनयन, जातकर्म, नामकरण, निष्क्रमण, अन्नप्राशन, चूड़ाकर्म, विद्यारम्भ, कर्णवेध, यग्योपवीत, वेदारम्भ, समावर्तन, विवाह, सन्यास और अंत्येष्टि तक संस्कारों को रैंप पर गारमेंट के जरिये बताएंगे. संस्कारों की अहमियत और मतलब को ध्यान में रखते हुए हर फैशन स्टूडेंट ने बारीकी से गारमेंट तैयार किये है. हर संस्कार के अनुरूप कपड़ों और रंगों का चयन किया गया है.
डायरेक्टर पुनीत सुरेका और प्रमोद लोखंडे ने बताया कि करीब 65 स्टूडेंट के 170 गारमेंट रैम्प पर होंगे। हर राउंड में करीब 10 गारमेंट शो किये जायेंगे। शो के 16 राउंड होंगे. शो की थीम और कांसेप्ट देने वाले मेंटर सौरभ कान्त श्रीवास्तव का कहना है कि थीम लेने से पहले काफी रिसर्च किया गया है। उसके बाद सभी स्टूडेंट से इस बारे में बात की गयी. हमने हर ड्रेस के जरिये हिन्दू संस्कारों की अहमियत और मतलब बताने की कोशिश की है. 22 जुलाई को अभय प्रशाल में होने
ये मॉडल होंगे शामिल…
अभिनेता वत्सल सेठ, ताहीर शब्बीर, कैंडिस पिंटो, पूर्वा राणा, स्नेहा उपाध्याय, रेहा सूखेजा, इलाक्षी गुप्ता, आकृति आनंद, जन्नतुल फिरदोस पिया, आस्था सिदाना, इशिता दत्ता, शैनन गोंजाल्विस, अर्शिन मेहता और पूजा बामरा।