म.प्र. राज्य रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा, वत्सल व आदित्यम बने चैंम्पियन

इंदौर. मेडिकेप्स राज्य सबजूनियर रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा में इंदौर के वत्सल सोमन व आदित्योम जोशी ने राज्य विजेता का खिताब अपने नाम किया। देवास की भूमिका वर्मा व ग्वालियर की अशिता दुबे भी सफल रही. 
मेडिकेप्स इंटरनेशनल स्कूल में ऐली स्पोट्र्स के तत्वावधान में खेली गई इस स्पर्धा के 13 वर्ष बालक एकल वर्ग के फायनल में इंदौर के आदित्योम जोशी ने इंदौर के ही मंत्र  सोनेजा को 21-13, 21-19 से तथा इसी वर्ग के बालिका वर्ग में ग्वालियर की आशिता दुबे ने ग्वालियर की शीर्ष वरीयता प्राप्त सारा मेहता को 21-17, 19-21, 21-12 से पराजित किया। 15 वर्ष बालक एकल वर्ग में इंदौर के वत्सल सोमन ने ग्वालियर के अक्षय पांचाल को 21-6, 21-13 से तथा 15 वर्ष बालिका वर्ग में देवास की भूमिका वर्मा ने इंदौर के स्वाति सोलंकी को 21-12, 21-15 से मात देकर खिताब अपने नाम किया.
युगल वर्ग के 13 वर्ष आयु समूह के फायनल में वंश बंसल (इंदौर) व मंत्र सोनेजा (इंदौर) ने आदित्योम जोशी (इंदौर) व आदित्य जैन (इंदौर) को 21-19, 21-18 से तथा बालिका वर्ग में प्रनिका होलकर (ग्वालियर) व सारा मेहता (ग्वालियर) ने गरिमा सप्रे (भोपाल) व तनिष्का वर्मा (भोपाल) को 21-16, 21-11 से पराजीत किया।
15 वर्ष बालक युगल वर्ग में विनय शर्मा (इंदौर) व वत्सल सोमन (इंदौर) ने अनुज काले (ग्वालियर) व अक्षय पांचाल (ग्वालियर) 22-24, 21-11, 21-17 से तथा बालिका वर्ग में सृष्टि गुप्ता (इंदौर) व प्रियंका पंत (भोपाल) ने परिधि (इंदौर) व गौरी चित्ते (इंदौर) को 20-22, 21-8, 21-10 से परास्त कर विजेता होने का गौरव अर्जित किया.
स्पर्धा के पुरस्कार इनफोर्समेंट के डिप्टी डायरेक्टर पलाश भोयर, मेडिकेप्स के डायरेक्टर गोपाल अग्रवाल तथा म.प्र. बैडमिंटन संगठन के सचिव अनिल चौघुले के आतिथ्य में वितरित किए गए. संचालन रजनीश जैन ने किया तथा आभार प्राचार्य मनोज वाजपेयी ने माना.
इस स्पर्धा में सफल खिलाडिय़ों को एक लाख रुपए की नगद भी आकर्षक ट्राफियां के साथ प्रदान की गई. प्रदेश के बैडमिंटन इतिहास में पहली बार किसी सबजूनियर राज्य स्पर्धा में 500 सौ से अधिक खिलाडिय़ों की प्रविष्टि प्राप्त हुई थी.

Leave a Comment