ह्रदयघात से संबंध में जरूरी सावधानियों के बारे में रोचक रूप से समझाया

इंदौर. लायंस क्लब इंटरनेशनल की तरफ से प्रीतमलाल दुआ सभागृह में स्वस्थ दिल स्वस्थ शरीर विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया.
मेदांता हास्पिटल के विख्यात डाक्टर्स ने ह्रदय से संबंधित विभिन्न सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी. प्रसिद्व ह्रदय रोग विशेषज्ञ डाक्टर भारत रावत ने सीपीआर प्रोसीजर के लाइव डेमो के माध्यम से सभागृह में बड़ी संख्या में मौजूद लायन सदस्यों को ह्रदयघात से संबंध में जरूरी सावधानियों के बारे में बड़े रोचक रूप से समझाया.
उनका कहना था मस्त रहे और स्वस्थ रहे. कार्यक्रम में डाक्टर नम्रता कछारा स्त्री रोग विशेषज्ञ, मिस रूपश्री जायसवाल डायटीशियन एवं राजेश रेनू जैन बाडी फैट विशेषज्ञ ने भी संबंोधित किया.
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि लायनेस की मल्टीपल प्रेसिडेंट लायन अंजना जैन व विशेष अतिथि लायन अजय सेंगर थे. इस अवसर पर बड़ी संख्या में रक्त परीक्षण, ब्लड प्रेशर एवं बाडी फैट का परीक्षण भी किया गया. कार्यक्रम का संचालन रश्मि गुप्ता, स्वागत उदबोधन रेनू अग्रवाल, शीला गुप्ता तथा आभार मनीष वैदय एवं किरण लाहोटी ने माना.

Leave a Comment