दो बदमाशों के मकानों को किया ध्वस्त

नगर निगम और प्रशासन ने द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में की कार्रवाई

इंदौर. गुंडे और माफियाओं के खिलाफ नगर निगम, पुलिस और जिला प्रशासन का अभियान मंगलवार को फिर शुरू हुआ. नगर निगम ने द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में दो अपराधियों रघुवीर सिकलीगर और बबलू पंक्चर के मकानों को ध्वस्त किया. कार्रवाई का महिलाओं ने विरोध किया. मकान के दस्तावेज़ भी दिखाए कि यह मकान रघुवीर का नहीं है. लेकिन टीम ने उनका मकान ध्वस्त कर दिया.

मंगलवार को नगर निगम की रिमूवल टीम सुबह 100 से ज्यादा दल-बल और जेसीबी, पोकलेन मशीन लेकर रघुवीर के मकान को ध्वस्त करने द्वारिकापुरी के आकाश नगर पहुंची. जैसे ही, टीम ने कार्रवाई शुरू की, बड़ी संख्या में परिवार की महिलाएं विरोध में आगे आ गईं. हाथों में मकान के दस्तावेज लिए वे कहती रहीं कि यह मकान रघुवीर का नहीं है. चाहे तो कागजात देख लो जब उनकी किसी ने नहीं सुनी और कार्रवाई की गई.

इसके साथ द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के ही एक अन्य गुंडे बबलू उर्फ राकेश मोची के मकान पर रिमूवल की कार्रवाई की गई. इस दौरान यहां पर महिलाओं ने हंगामा भी किया. कार्रवाई के दौरान पड़ोस के मकान में भी नुकसान पहुंचा. जिसे कि निगम अधिकारियों ने ठीक करवाने की बात कही.

निगम अपर आयुक्त देवेंद्र सिंह ने बताया कि द्वारिकापुरी थाना क्षेत्र में दो अपराधियों रघुवीर सिकलीगर और बबलू पंक्चर के मकान तोड़े गए हैं. पहले टीम ने रघु के घर से सामान बाहर निकाला और फिर जेसीबी ने दीवार पर पंजा मारा. विरोध के बीच करीब डेढ़ घंटे की कार्रवाई के बाद निगम ने तीन मंजिला मकान जमींदोज कर दिया.

बताया जा रहा है कि रघुवीर के खिलाफ अलग-अलग थानों में एक दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं. उसने यहां सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण कर लिया था। कार्रवाई के दौरान तीन थानों का बल मौके पर मौजूद रहा. उल्लेखनीय है कि पुलिस ने 15 बड़े गुंडे और माफियाओं की लिस्ट बनाई है.

Leave a Comment