एचडीएफसी बैंक ने कोविड वैक्सीन के नाम पर हो रही धोखाधडी से जागरूक किया, चलाया अभियान

इंदौर। एचडीएफसी बैंक लिमिटेड ने विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 के नए टीके (वैक्सीन) के नाम पर की जा रही धोखाधड़ी से लोगों को जागरूक किया है।

न्यू कोविड वैक्सीन के नाम पर धोखाधडी की जा रही है तथा इसका भुगतान करने या वित्तीय विवरण मांगा जा रहा है ताकि आपकी टीकाकरण वैधता की जांच की जा सके।

बैंक ने कहा है कि इस तरह के घोटालों से सतर्क रहें, क्यों कि हैल्थवर्कर या सरकारी कर्मचारी कभी भी आपकी योग्यता मापदण्ड के अनुसार भुगतान के या वित्तीय विवरण के बारे में पूछताछ नहीं करते। बैंक ने इस बाबत फेसबुक पर एक ऑडियो अभियान भी जारी किया है।

SecureBanking #StaySafe #BankSafe #MoohBandRakho

Leave a Comment