‘क्यूं उत्थे दिल छोड़ आए’ के लिए ग्रेसी बितिन गोस्वामी ने दिए 18 लुक टेस्ट

मुम्बई कलाकारों के लिए अपने किरदार में ढलना बहुत जरूरी होता है और इसके लिए उन्हें कई वर्कशॉप्स करनी पड़ती हैं और ऐसे आउटफिट्स पहनने पड़ते हैं, जो वे आमतौर पर नहीं पहनते। अपने रोल में परफेक्ट नजर आने के लिए कलाकारों को अपने कम्फर्ट ज़ोन से बाहर आना ही पड़ता है। ग्रेसी बितिन गोस्वामी ने भी ऐसा ही किया, जो कि सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के आगामी शो ‘क्यूं उत्थे दिल छोड़ आए' में लीड किरदार निभाने जा रही हैं।

चर्चा है कि ग्रेसी, जो इस शो में अमृत के किरदार में नजर आएंगी, ने इस शो में अपने फाइनल लुक से पहले 18 लुक टेस्ट दिए थे। शो के मेकर्स ने 18 अलग-अलग लुक टेस्ट लेने के बाद ग्रेसी के किरदार अमृत के लिए एक परफेक्ट लुक तय किया। 1947 में विभाजन से पहले के भारत स्थित लाहौर की पृष्ठभूमि पर आधारित ‘क्यूं उत्थे दिल छोड़ आए’ 3 जवान लड़कियों – अमृत, वश्मा और राधा की कहानी है। इस कहानी में देश की आजादी की कगार पर खड़ी इन तीन लड़कियों के सपनों, उम्मीदों, अरमानों और नए-नए प्यार की दास्तान है।

अपने लुक के बारे में बताते हुए ग्रेसी ने कहा, लाहौर की पृष्ठभूमि पर आधारित क्यूं उत्थे दिल छोड़ आए अमृत, राधा और वश्मा की कहानी है, जो सपने देखने का साहस करती हैं और उन सपनों को पूरा करने की हिम्मत भी रखती हैं। अमृत का लुक बड़ा अनोखा है, जो 1947 के बंटवारे के पहले के भारत की लड़की है। हमने अमृत के किरदार का लुक तय करने से पहले 18 लुक टेस्ट लिए।

हालांकि मैं गुजरात के वडोदरा से हूं, लेकिन मुझे पंजाब की संस्कृति बहुत पसंद है। मैं खुद को लकी मानती हूं कि मुझे पंजाबी लड़की का किरदार निभाने का मौका मिला। पंजाब के हैंड-मेड फुलकारी दुपट्टे पहनकर मुझे ऐसा लगा जैसे मैं रंग-बिरंगे कपड़े पहने कोई राजकुमारी हूं। मैं चाहती हूं कि हर बार अपने सीन्स के लिए अलग-अलग फुलकारी दुपट्टे पहनूं।

क्या ये तीनों लड़कियां कुछ असाधारण करने में सफल होंगी?

Leave a Comment