कर्फ्यू में बेवजह घूमने पर हिदायत देने के साथ ही कार्रवाई की

इंदौर. शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बुधवार से जनता कर्फ्य शुरू हो गया. कर्फ्यू और कोरोना प्रोटोकाल का पालन करवाने के लिए पुलिस-प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. इसका असर बुधवार को दिखाई दिया. पुलिस ने बेवजह घूमने पर हिदायत देने के साथ ही कार्रवाई भी की. जो नहीं माने उन्हें सीधा जेल ही भेज दिया गया.

ेजनता कर्फ्यू में लाकडाउन जैसी सख्ती देखने को मिली. सुबह 7 बजे शहर के सभी थाना प्रभारियों, सीएसपी, एसडीएम और एडीएम को मैदान में तैनात कर दिया। पुलिस ने जगह जगह बैरिकेड लगाकर आने जाने वालों पर सख्ती शुरू कर दी. बगैर कारण घूमने वालों को रोका और अस्थाई जेल भेज दिया.

एलआइजी चौराहा पर टीआई विनोद दीक्षित ने बीआरटीएस को बैरिकेड लगा कर हवालातनुमा बना दिया. बाद में सभी को अस्थाई जेल भी भेजा. बेवजह घूमनेवालों को बुधवार का दिन भारी पड़ गया वहीं लोगों का आरोप है कि पुलिस प्रशासन ने मंगलवार रात फैंसला लिया और धारा 144 के आदेशों में संसोधन कर सख्ती शुरू कर दी. नौकरी, मजदूरी, कारखाना जाने वालों को भी पकड़ लिया और अस्थाई जेल भेज दिया.

Leave a Comment