पृथ्वी दिवस पर किया औषधीय पौधों का रोपण

Related Post

इंदौर. शासकीय विद्यालय क्रमांक 48 धनवंतरी नगर के प्राथमिक और माध्यमिक विभाग के शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर उत्साहपूर्वक पृथ्वी दिवस पर विद्याथियों को विकास के साथ प्राकृतिक संतुलन बनाये रखने हेतु जागृत किया.
कार्यक्रम में मालव मंथन के संस्थापक स्वप्निल व्यास के माध्यम से विद्यालय परिसर में औषधीय पौधों को रोपित किया गया. कार्यक्रम में धनवंतरी नगर रहवासी संघ के अध्यक्ष सतीश मुंगरे जी और सचिव अशोक अग्रवाल के सानिध्य में लगभग तीस सदस्यों ने भी सहभागिता की. इसके साथ ही छात्रों शिक्षकों एवं रहवासियों द्वारा धनवंतरी नगर उद्यान में भी औषधीय वाटिका का निर्माण किया गया. कार्यक्रम के अंत में श्री व्यास ने संकल्प दिलवाया कि दुषित पर्यावरण को संरक्षित करने हेतु वृक्षारोपण कर अथवा वैकल्पिक स्त्रोतों के माध्यम से प्रदूषण दूर करने का प्रयास कर रहे है. उसी प्रकार अब हम समाज की  दूषित मानसिकता को दूर करने हेतु पूरजोर कोशिश करेंगे। समाज में स्वस्थ वातावरण देना हर नागरिक का कर्तव्य है जिसे हम सभी को प्राथमिकता से लेना होगा. दो मिनट का मौन द्वारा अबोध बालिका को श्रद्धांजलि दी गई। आयोजक सुश्री नमिता दुबे ने शाला परिवार कि और से स्वप्निल व्यास, सदस्यों तथा रहवासी संघ के सभी सदस्यो का आभार माना। उक्त जानकारी धीरज सेन ने दी.

Leave a Comment