1200 मातृशक्ति ने किया चुनरी पूजन

निशुल्क मथुरा वृन्दावन की चार दिवसीय यात्रा  में जाने वाली संस्था सृजन द्वारा आयोजित की जाने वाली यह इक्कीसवी यात्रा के लिए आज जमना मैया को चढऩे वाली चुनरी का पूजन किया गया. इस अवसर पर सभी मातृशक्ति ने स्वच्छता अभियान में इंदौर को पुन: प्रथम स्थान पर लाने का संकल्प लिया.

संस्था सृजन के अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल यात्रा संयोजक गोविंद गोयल एवं महिला संयोजिका पूर्व पार्षद तनुजा खंडेलवाल ने बताया  कि चार दिवसीय यात्रा के शुभारंभ के लिए आए अतिथियों ने कहा कि मथुरा वृंदावन की इस तरह की यात्रा कराकर संस्था के सभी साथी पुण्य का कार्य कर रहे है.

हजारों माता-बहनों को निरंतर यात्रा कराने का संभवत हिंदुस्तान में एकमात्र प्रकल्प चलाने वाली संस्था सृजन का है. इसके लिये कार्यकर्ता बधाई के पात्र है. संस्था द्वारा 10 से 13 जनवरी  तक जाने वाली 4  दिवसीय यात्रा में शामिल 1200 महिलाएं इंदौर से मथुरा के लिये 10 जनवरी को गांधी हाल से इक_ा होकर रवाना होगी. इस अवसर पर यात्रा में जाने वाली सभी मातृशक्ति को रजिस्ट्रेशन ओर यात्रा में भोजन और रुकने की सभी व्यवस्था की जानकारी दी गई.

Leave a Comment