- अपोलो हॉस्पिटल्स की वाइस चेयरपर्सन उपासना कामिनेनी कोनिडेला ने महिलाओं और बच्चों के लिए बेहतर स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित करने के लिए आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र की स्थापना की घोषणा की
- फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का गाना 'गोरी है कलाइयां' हुआ रिलीज
- इंदौर के वरुण और बबिता ने शार्क टैंक में जीती 1.75 करोड़ रुपये की डील
- इंडोटेक इंडस्ट्रीज ने जीता आईएमटीएमए एक्सपोर्ट परफॉर्मेंस अवॉर्ड
- Life-Changing Heart Procedure Restores Health of Elderly Patient in Indore
मुंबई में ऑटो में सवारी करते हुए दिखे अभिनेता कार्तिक आर्यन
![](https://indoremirror.in/wp-content/uploads/2020/01/kartik-aryan-in-auto-563x353.jpg)
अभिनेता कार्तिक आर्यन धीरे-धीरे बॉलीवुड में सफलता करते जा रहे हैं । हालही में उनकी फिल्म ‘पति पत्नी और वो’ रिलीज हुई है। कार्तिक, भूमि और अनन्या पांडे की ये फिल्म जबरदस्त हिट रही है।
कार्तिक लगातार हिट फिल्में दे रहे हैं, जिससे उनके फैन्स की संख्या में बहुत इजाफा हुआ है , उनके फैन्स में वयस्क से लेकर युवा और बच्चे बढे तादात में है। वे अब बॉलीवुड स्टार है और स्टार बनने के बाद भी कार्तिक आर्यन ने अपनी सादगी नहीं छोड़ी है।
उनकी सादगी इसी बात से पता चलता है की वे कई बार अपनी पसंदीदा बाइक से सवारी करते है और बीती रात कार्तिक, एक निर्माता के ऑफिस अपनी कार में नहीं बल्कि ऑटो से पहुंच थे । जहाँ वे फैन्स से घिर गए वे सभी फैन्स से मिले। कार्तिक की फिल्म ‘लव आजकल 2’ जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है ।