- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
अभिनेता मनीष पॉल बच्चों के लिए लाये है दिलचस्प साइंस ट्रिक
कोविड 19 ने हमारे देश में एक भयंकर स्थिति बना दी है , पूरे वर्ल्ड में इस ने हजारों लोगों की जान ले ली और भारत मे भी कुछ जाने गयी है और हजारों प्रभावित हुए हैं। पूरा देश लॉकडाउन में फंस गया है और सभी काम थम हुए है।
इस समय सभी बच्चे अपने अपने घर से ही पढ़ाई कर रहे है। बच्चों का भी बाहर निकना बंद है, तो ऐसे में मनीष इन सभी बच्चों के लिए कुछ मजेदार सायन्स ट्रिक्स लेकर आए है जो कि बच्चे भी अपने घरों में कर सकते है।
मनीष पॉल भी अपने घर में अपने बच्चों को भी मजेदार सायन्स ट्रिक्स से अवगत करा रहे है साथ ही वह सभी बच्चों को यह सायन्स ट्रिक्स करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है ।
मनीष को सारे बच्चे वैसे भी पसंद करते है ,क्योंकि वे एक होस्ट के तौर पर सायन्स ऑफ स्टुपिड नामक शो करते है , जिसमे सायन्स का बहुत ज्ञान साझा किया जाता है , यह शो सिर्फ बच्चों में ही नही तो युवकों में भी लोकप्रिय है।
इस शो के दरम्यान मनीष ने कई ट्रिक्स सीखी है और अब वे इस लॉकडाउन में बच्चों को सिखाने के लिए यह ट्रिक्स अपने सोशल मिडिया पर साझा कर रहे है । हालही में मनीष ने एक ट्रिक साझा की है जिसमें सही बैलेंस और गुरुत्वाकर्षण के बारे में सिख मिलती है।
इस सायन्स ट्रिक में वे एक अंडे को पानी से भरे ग्लास में गिराते हुए नजर आरहे है , यह सायन्स ट्रिक वाकय की अच्छी है और इसे कोई भी कर सकता है।
मनीष पॉल, जो की सारेगामापा लिल चैंप्स के मेजबान हैं, और कभी भी हमारा दिल जीतने में नाकाम नही रहे हैं , हमें उम्मीद है कि वे आगे भी ऐसा करते रहेंगे