- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
एक्ट्रेस मन्नत सिंह ने इंदौर में काइरा के 120वे स्टोर का उद्घाटन किया
इंदौर। फैशन जगत में आने वाले हर नए ट्रेंड को इंदौर बड़ी तेज़ी से अपनाता है, यही कारण है कि देश भर में अपने इंडियन एथनिक, वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न एक्सक्लूसिव कलेक्शन के लिए मशहूर ब्रांड कियारा ने अपना 120 वा स्टोर इंदौर में खोला है। इस ख़ास स्टोर का भव्य शुभारम्भ एक्ट्रेस मन्नत सिंह ने किया।
इस मौके पर उनका स्वागत करने के लिए खुद स्टोर के डायरेक्टर दिनेश और करिश्मा मंगलानी मौजूद थे। गौरतलब है कि कियारा ब्रांड देश भर में अपने एक्सक्लूसिव कलेक्शन, टॉप क्वालिटी, सिम्पलिसिटी और असाधारण कलात्मकता के लिए जाना जाता है।
कियारा के गारमेंट्स ना सिर्फ कम्फर्टेबल और एलेगेंट होते हैं बल्कि ये कल्चरल फ्यूज़न और फाइननेस का भी बेहतरीन कॉम्बिनेशन होते हैं।
शहर के फैशन और कुट्योर कलेक्शन लवर्स के लिए एक और खुशखबरी यह है कि इस नए स्टोर में कियारा ने अपना नया फेस्टिवल और पार्टी वियर कलेक्शन लांच किया है। यानि आने वाले त्यौहार हो या फिर पार्टीज सभी मौकों के लिए यहाँ अपने हर एक कस्टमर के लिए होगा कुछ ख़ास और एक्सक्लूसिव।
नए स्टोर के कलेक्शन के बारे में एक्ट्रेस मन्नत सिंह कहती है कि यहाँ मौजूद एक्सक्लूसिव और स्पेशल पार्टीवियर और फेस्टिव कलेक्शन बेहद खूबसूरत है। ख्यात बैडमिंटन खिलाडी साइना नेहवाल भी कियारा से ब्रांड एम्बेसेडर के तौर पर जुडी है।
देश भर में 120 शोरूम्स के साथ कियारा ब्रांड की सफलता की कहानी किसी फेयरी टेल से कम नहीं है। अपनी क्वालिटी और एक्सक्लूसिव कलेक्शन के कारण ही कियारा पुरे देश में मशहूर है। कियारा की खासियत है, सोफिस्टिकेटेड ट्रेडिशनल स्टाइल की ड्रेसेस का लेटेस्ट ट्रैंड के साथ फ्यूज़न कर क्रिएट किए गए इंडियन एथनिक, वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न एक्सक्लूसिव कलेक्शन, जो पहनने पर हमारे देश की ऐतिहासिक धरोहरों की आन-बान और शान के साथ ही फैशनेबुल लुक भी देते हैं।
एक्ट्रेस मन्नत सिंह कहती है कि पिछले कुछ सालों में जिस तरह कायरा ने फैशन वर्ल्ड में अपनी जगह बनाई है, उसे देखकर मैं बहुत खुश होती हूँ क्योकि कायरा को इंडियन एथनिक, वेस्टर्न और इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेस बनाने में महारत हासिल है। इसके ट्रेंडी और कस्टमाइज़्ड ड्रेसेस पहनकर हर महिला खास महसूस करती है।
कायरा के 120 वे शोरूम का सपना संगीता रोड, इंदौर पर उद्घाटन करते हुए डायरेक्टर करिश्मा मंगलानी कहती है कि हम आज बेहद खुश है और इस मौके पर कायरा की टीम और सभी ग्राहकों को धन्यवाद देना चाहती हूँ । कायरा अपने ट्रेंडी ऑय कैची एथनिक वियर कलेक्शन के लिए खासतौर पर जाना जाता है।