- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
अभिनेत्री सहनूर ने Beirut विस्फोट से प्रभावित परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
कई बॉलीवुड हस्तियों ने बुधवार को बेरुत में हुए विनाशकारी विस्फोट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी । लेबनान की राजधानी में मंगलवार को हुए विस्फोट में 70 से अधिक लोग मारे गए और 3,000 घायल हो गए, शहर के अधिकांश बंदरगाह के किनारे का एरिया काफी प्रभावित हुआ है।
मंगलवार शाम 6.10 बजे के आसपास भीषण विस्फोट हुआ था। इससे गंभीर नुकसान और जान माल की हानि हुई है। लेबनान के प्रधानमंत्री हसन दीब ने बुधवार को विस्फोटों से हुए पीड़ितों के लिए राष्ट्रीय शोक दिवस घोषित किया।
सोशल मीडिया पर कई सारे बॉलीवुड सेलिब्रिटी जैसे प्रियंका चोपड़ा, फरहान अख्तर, मौनी रॉय और अन्य सहित कई हस्तियों ने हुई तबाही पर प्रतिक्रिया दी। अभिनेत्री सहनूर ने भी अपनी दुआएं और प्यार ,विनाशकारी विस्फोट से प्रभावित हुए लोगो के परिवार के लिए जाहिर की।
सहनूर ने कहा ” यह खबर सुनकर मेरे दिल को बहुत ठेस पहुंची है। लेबनान हमारा प्यार और दुआएं आपके साथ है अल्लाह सबकी रक्षा करे ! ‘या अल्लाह रेहम’ # Beirutblast”
वर्क फ्रंट की बात की जाए तो, सहनूर का ‘गर्ल फ्रेंड’ सांग को उनके प्रसंशको का अच्छा रिस्पॉन्ड मिला था आने वाले समय में वे संगीत वीडियो के लिए तैयारी कर रही है जिसमें वे खुद एक्ट करेंगी। निर्माता और निर्देशक सहनूर के पास भविष्य में कुछ अच्छी और रोमांचक प्रोजेक्ट्स हैं। जिनका वह जल्द ही खुलासा करेंगी।