आदित्य दुबे बने इंडिया नंबर वन

इंदौर। म.प्र. साफ्ट टेनिस एसोसिएशन के सचिव सुदेश सांगते ने बताया की लखनऊ ( उत्तरप्रदेश ) मे आयोजित 16वी सीनियर राष्ट्रिय सॉफ़्ट टेनिस चैम्पियनशिप मे मध्यप्रदेेश के आदित्य दुबे ने सिंगल इवेन्ट मे स्वर्ण पदक जीत कर इंडिया नंबर वन बनकर कर प्रदेश का नाम किया।
वही जय मीणा ओर आध्या तिवारी की जोडी ने मिक्स डबल्स मे भी स्वर्ण जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया । टीम कोच गौरव कदम थे। संस्था की अध्यक्षा गोरी सिंह, राधेश्याम सोलंकी,श्रीकांत उपाध्याय, हेंमेंद्र निगम,प्रवीण सांगते आदी ने खिलाडियों एवं कोच को बधाई दी।