- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
मोहनलाल बंसल अध्यक्ष, राजेश बंसल मंत्री एवं के.एन. बंसल कोषाध्यक्ष बने
अग्रसेन महासभा के मांगलिक भवनके संचालन हेतु समिति का गठन
इंदौर। श्री अग्रसेन महासभा के बायपास स्थित मांगलिक भवन के संचालन एवं व्यवस्थापन हेतु आगामी 3 वर्षों के लिए भवन संचालन समिति का गठन किया गया, जिसमें मोहनलाल बंसल अध्यक्ष, राजेश बंसल पंप मंत्री, कैलाश नारायण बंसल कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
कार्यकारिणी में अरूण आष्टावाले, विनोद सिंघानिया, प्रमोद बिंदल, प्रकाश सिंघल, सुरेश बंसल एवं जगदीश बाबाश्री का मनोनयन किया गया। चुनाव वरिष्ठ सदस्य अजय मोतीलाल अग्रवाल एवं उमाकांत गर्ग के मार्गदर्शन में संपन्न हुए जिसमंे पी.डी. अग्रवाल कान्ट्रेक्टर प्रमुख परामर्शदाता एवं प्रेमचंद गोयल प्रमुख संरक्षक मनोनीत किए गए।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समाजसेवी किशनलाल ऐरन, टीकमचंद गर्ग, सीए एस.एन. गोयल, शंभूदयाल राखोडीवाले एवं भोलाराम अग्रवाल आदि ने पुष्पहार पहनाकर बधाई दी। संलग्न चित्र – सिंगल फोटो 1. मोहनलाल बंसल, अध्यक्ष, 2. राजेश बंसल पंप, मंत्री, 3. कैलाशनारायण बंसल, कोषाध्यक्ष।