- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
अग्रवाल परिषद् के 2019-20 संचालक मंडल के निर्वाचन निर्विरोध सम्पन्न
इन्दौर । अग्रवाल समाज की अग्रणी संस्था अग्रवाल परिषद् के वर्ष 2019-20 के संचालक मंडल के निर्वाचन सम्पन्न हुये । जिसमें सम्पूर्ण कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ ।
अध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सचिव राजेश अग्रवाल (भगतजी),। उपाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रवाल, उपाध्यक्ष (महिला) श्रीमती उषा गोपालजी बंसल, सहसचिव श्री रितेश बंसल, कोषाध्यक्ष जगदीश बंसल निर्विरोध निर्वाचित हुये ।
पुरूष कार्यकारिणी में सर्वश्री डॉ दिनेश अग्रवाल, रूपेश गर्ग, विनित गर्ग, राजेश गोयल, ब्रजमोहन गुप्ता, सुरेश गुप्ता, अशोक मित्तल, द्वारका मित्तल एवं महिला कार्यकारिणी में श्रीमती सविता शिवकुमारजी जिंदल, संगीता ब्रजमोहनजी अग्रवाल, निशा आलोकजी बंसल एवं श्रीमती अर्चना पवनजी अग्रवाल का निर्विरोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ ।