- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
कांटाफोड़ शिव मंदिर पर भस्म आरती में शामिल हुए विजयवर्गीय
इंदौर. नवलखा स्थित मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर पर रक्षाबंधन के पावन अवसर पर आज सुबह ब्रम्ह मुहूर्त में भगवान मनकामेश्वर महादेव की भस्म आरती संपन्न हुई। मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु बिंदल, बी.के. गोयल, अजय खंडेलवाल, राजकुमार अग्रवाल सहित सैकड़ों श्रद्धालु आरती में शामिल हुए।
इस अवसर पर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी पूरे समय उपस्थित रहकर भगवान के भस्म श्रंगार एवं अभिषेक सहित विभिन्न अनुष्ठानों में भाग लिया। मनकामेश्वर महादेव का इस मौके पर पुष्प एवं अन्य पजून सामग्री से मनोहारी श्रंगार किया गया था।
समाजसेवी टीकमचंद गर्ग, पार्षद शोभा रामदास गर्ग, मनीष मामा सहित अनेक विशिष्टजन भी भस्म आरती में उपस्थित थे। मंदिर पर चल रहे श्रावणी उत्सव का समापन सोमवार 27 अगस्त को होगा.