- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
जवाहर मार्ग से चंद्रभागा तक के बाधक निर्माण हटाए
इंदौर. मास्टर प्लान के तहत सरस्वती और कान्ह नदी को जोड़ने वाले जवाहर मार्ग से पागनीसपागा तक बनने वाली 24 मीटर चौड़ी रिवर साइड रोड के लिए शनिवार से निगम ने बाधा हटाना शुरू किया. निगम की टीम ने जेसीबी और पोकलेन से खाली हुए बाधक निर्माणों को जमींदोज कर दिया. लॉटरी सिस्टम से यहां रहने वाले 282 लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट आवंटित किए गए हैं. जिसमें करीब 75 लोग शिफ्ट हो चुके हैं.
निगम अधीक्षण यंत्री बीआर लोधी ने बताया कि जवाहर मार्ग से चंद्रभागा तक मास्टर प्लान की 24 मीटर चौड़ी सड़क है. यह लंबे समय से इस पर प्लानिंग चल रही थी. निगम आयुक्त ने इसमें तेजी दिखाते हुए इसे जल्दी से पूरा करने को कहा था. इसकी चौड़ाई 24 मीटर और लंबाई 380 मीटर है. यहां करीब 282 परिवार प्रभावित हो रहे थे, जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है.
यहां से करीब 75 परिवार नए घर में शिफ्ट हो चुके है, बाकी के जाने का सिलसिला जारी है. यह इतनी संकरी गलियां हैं कि गाड़ियों तक को लाने-लेकर जाने में परेशानी होती है, इसलिए यह तय किया गया कि कार्रवाई स्टेज बाय स्टेज की जाए. इसी कड़ी में सुबह अब तक खाली हुए बाधक मकानों को गिराया गया है. करीब सवा सौ लोगों को अभी शिफ्ट करना है.
घर की दीवार गिरी
निगम की टीम खाली हुए बाधक निर्माणों को जमींदोज करने का कार्य कर रही थी. इस दौरान जेसीबी की टक्कर से एक दीवार ढह गई, जिसकी चपेट में एक घर आ गया. इस पर लोगों ने यह कहते हुए पथराव शुर कर दिया कि, जब हम खुद ही मकान तोड़ने में मदद कर रहे हैं, तो फिर जेसीबी दीवारों को क्यों ढहा रही है. पथराव में जेसीबी चालक घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए भेजा गया. हालांकि, मामला शांत होने के बाद एक बार फिर कार्रवाई शुरू कर दी गई.