- टास्कअस ने हर महीने 250 से ज़्यादा नए स्टाफ को नियुक्त करने की योजना के साथ इंदौर में तेजी से विस्तार शुरू किया
- Capture Every Live Moment: OPPO Reno13 Series Launched in India with New MediaTek Dimensity 8350 Chipset and AI-Ready Cameras
- OPPO India ने नए AI फीचर्स के साथ पेश की Reno13 सीरीज़
- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
मध्य प्रदेश: ओवैसी का धमकी भरा वीडियो पर भाजपा ने दिया ये करारा जवाब- उत्तर प्रदेश के चुनाव के परिणाम के बाद ओवैसी को ढूंढते रह जाओगे
ओवैसी ने मंच से कहा था कि, ‘मैं तो उन पुलिस के लोगों से कहना चाहता हूं, याद रखना मेरी बात को। हमेशा योगी मुख्यमंत्री नहीं रहेगा और हमेशा मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेगा
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें वह एक जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी पुलिस को धमकी भरे लहजे में चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं।
ओवैसी मंच से कहते हैं, ‘मैं तो उन पुलिस के लोगों से कहना चाहता हूं, याद रखना मेरी बात को। हमेशा योगी मुख्यमंत्री नहीं रहेगा और हमेशा मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेगा। हम मुसलमान वक्त के तिमार से खामोश जरूर हैं, मगर याद रखो हम तुम्हारे जुल्म को भूलने वाले नहीं हैं। हम तुम्हारे जुल्म को याद रखेंगे। अल्लाह… अपनी ताकत के जरिए तुम्हारी अंतिम को नेस्तनाबूद करेंगे। और हम याद रखेंगे। हालात बदलेंगे। जब कौन बचाने आएगा तुमको? जब योगी अपने मठ में चले जाएंगे, मोदी पहाड़ों में चले जाएंगे। जब कौन आएगा? हम नहीं भूलेंगे।’
इस पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मध्य प्रदेश के ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की तरफ से एक वीडियो सामने आया है जहाँ वो जनसभा को सम्बोधित कर ओवैसी पर के वायरल वीडियो पर कहते है कि ओवैसी की धमकी और बीजेपी का रिश्ता शेर के बच्चों की तरह है सियारों से दहशत खाएंगे और अब आप ही सोच लीजिये कि वे जंगल में कैसे रह पाएंगे |
ओवैसी जाती की राजनीति करते है
राजनीति की बात करें तो नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि ओवैसी जाती की राजनीति करते है और भारतीय कांटा पार्टी सबका साथ सबका विश्वास में विश्वास रखती है और इसी पर जान की सेवा करना चाहती है | इस के साथ नरोत्तम मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के चुनावों पर बयान दिया है कि चुनाव के नतीजे आने के समय ओवैसी कहीं नहीं दिखेंगे |
Embed Link- Narottam Mishra Koo App#Owaisi की धमकी पर मेरा सिर्फ यही कहना हैं… ”शेर के बच्चे यदि सियारों से दहशत खाएंगे, तो फिर सोचिए वे जंगल में कैसे रह पाएंगे।” View attached media content – Dr.Narottam Mishra (@drnarottammisra) 24 Dec 2021