- सोनिक द हेजहॉग 3’ में अपनी भूमिका के बारे में जिम कैरी ने मजाक में कहा, ‘‘मुझे बहुत देर से अहसास हुआ कि मैं एक ही भुगतान के लिए दोगुना काम कर रहा था’’
- “Until I realized I was doing twice the work for the same pay,” says Jim Carrey jokingly about his role in Sonic the Hedgehog 3
- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
मध्य प्रदेश: ओवैसी का धमकी भरा वीडियो पर भाजपा ने दिया ये करारा जवाब- उत्तर प्रदेश के चुनाव के परिणाम के बाद ओवैसी को ढूंढते रह जाओगे
ओवैसी ने मंच से कहा था कि, ‘मैं तो उन पुलिस के लोगों से कहना चाहता हूं, याद रखना मेरी बात को। हमेशा योगी मुख्यमंत्री नहीं रहेगा और हमेशा मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेगा
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) चीफ असदुद्दीन ओवैसी का एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें वह एक जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी पुलिस को धमकी भरे लहजे में चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं।
ओवैसी मंच से कहते हैं, ‘मैं तो उन पुलिस के लोगों से कहना चाहता हूं, याद रखना मेरी बात को। हमेशा योगी मुख्यमंत्री नहीं रहेगा और हमेशा मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेगा। हम मुसलमान वक्त के तिमार से खामोश जरूर हैं, मगर याद रखो हम तुम्हारे जुल्म को भूलने वाले नहीं हैं। हम तुम्हारे जुल्म को याद रखेंगे। अल्लाह… अपनी ताकत के जरिए तुम्हारी अंतिम को नेस्तनाबूद करेंगे। और हम याद रखेंगे। हालात बदलेंगे। जब कौन बचाने आएगा तुमको? जब योगी अपने मठ में चले जाएंगे, मोदी पहाड़ों में चले जाएंगे। जब कौन आएगा? हम नहीं भूलेंगे।’
इस पर भारतीय जनता पार्टी की तरफ से मध्य प्रदेश के ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की तरफ से एक वीडियो सामने आया है जहाँ वो जनसभा को सम्बोधित कर ओवैसी पर के वायरल वीडियो पर कहते है कि ओवैसी की धमकी और बीजेपी का रिश्ता शेर के बच्चों की तरह है सियारों से दहशत खाएंगे और अब आप ही सोच लीजिये कि वे जंगल में कैसे रह पाएंगे |
ओवैसी जाती की राजनीति करते है
राजनीति की बात करें तो नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि ओवैसी जाती की राजनीति करते है और भारतीय कांटा पार्टी सबका साथ सबका विश्वास में विश्वास रखती है और इसी पर जान की सेवा करना चाहती है | इस के साथ नरोत्तम मिश्रा ने उत्तर प्रदेश के चुनावों पर बयान दिया है कि चुनाव के नतीजे आने के समय ओवैसी कहीं नहीं दिखेंगे |
Embed Link- Narottam Mishra Koo App#Owaisi की धमकी पर मेरा सिर्फ यही कहना हैं… ”शेर के बच्चे यदि सियारों से दहशत खाएंगे, तो फिर सोचिए वे जंगल में कैसे रह पाएंगे।” View attached media content – Dr.Narottam Mishra (@drnarottammisra) 24 Dec 2021