- Capture Every Live Moment: OPPO Reno13 Series Launched in India with New MediaTek Dimensity 8350 Chipset and AI-Ready Cameras
- OPPO India ने नए AI फीचर्स के साथ पेश की Reno13 सीरीज़
- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
इंदौर में हुआ ब्लेंडर्स प्राईड फैशन नाईट्स का आगमन
डिज़ाईनर श्रुति संचेती और शो-स्टॉपर नुसरत भरूचा के साथ रचनात्मक अभिव्यक्ति, ग्लैमर और सबसे बढ़कर ‘प्राईड’ का जश्न
इंदौर, 25 जून, 2022: भारत के हैंडलूम केंद्र, इंदौर में फैशन एवं स्टाईल के साथ अपनी जोशीली स्पिरिट का जश्न मनाते हुए अद्वितीय ट्रैवलिंग एक्सपीरियंशल प्रॉपर्टी, ब्लेंडर्स प्राईड फैशन नाईट्स का आगमन हो गया। यह स्पिरिट प्राईड की प्रतिध्वनि है और आज के क्रिएटर्स को कल का आईकन बनने के लिए प्रेरित करती है। ब्लेंडर्स प्राईड फैशन नाईट्स के लिए ‘मेड ऑफ इंदौरी स्पंक’ एडिशन एक भव्य शाम लेकर आया, जिसमें इंदौर के फैशन, संस्कृति एवं कला का अभूतपूर्व संगम देखने को मिला।
मैजेस्टिक शेरेटन, इंदौर में एक क्योरेटेड शाम को शहर की नाईट लाईफ की हलचल और इंडस्ट्रियल मीट्स एवं सांस्कृतिक आकर्षण का बेहतरीन संगम प्रस्तुत किया, डिज़ाईनर श्रुति संचेती ने। उन्होंने कालातीत उत्कृष्टता का प्रदर्शन करने वाली खूबसूरत परिधानों की बेहतरीन श्रृंखला प्रस्तुत की। इंदौर की श्रेष्ठ दस्तकारी का प्रदर्शन करते हुए इस शो में अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कथक रॉकर्स ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी, और इस शास्त्रीय नृत्य को आधुनिक स्वरूप में प्रस्तुत किया। इस शो के फिनाले में अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने डिज़ाईनर के खूबसूरत परिधान पहनकर दर्शकों का मन मोह लिया। इस जीवंत संग्रह के प्रदर्शन द्वारा ब्लेंडर्स प्राईड फैशन नाइट्स का ‘मेड ऑफ इंदौरी स्पंक’ एडिशन में शहर की फलती-फूलती एवं लगातार विकसित होती स्पिरिट का अभूतपूर्व जश्न मनाया गया।
ब्लेंडर्स प्राईड फैशन नाईट्स के लिए ‘मेड ऑफ इंदौरी स्पंक’ एडिशन में शहर के आकर्षक बाजार, रंगबिरंगे वस्त्रों एवं स्थानीय कारीगरों का जश्न मनाया गया, जिनका सूत्रपात श्रुति संचेती की बचपन की यादों से होता है। उनका संग्रह, एलकेमी में एक सिग्नेचर लुक द्वारा धीमे फैशन का व्यक्तिकरण किया गया, जिसमें वैश्विक खूबसूरती में पूरी तरह से भारतीय स्पिरिट का समावेश किया गया। इस अवसर पर शहर गणमान्य नागरिक और इन्फ्लुएंसर मौजूद थे। इस फैशन वॉक ने मेहमानों को मोहित कर दिया।
रचनात्मक क्षेत्रों में विविध प्रतिभाओं के साथ प्राईड के इस अद्वितीय प्रदर्शन द्वारा, ब्लेंडर्स प्राईड फैशन नाईट्स 2022 हर किसी, खासकर युवाओं को अपने मौलिक व व्यक्तिगत जीवन के सफर में खुश रहने और प्राईड करने के लिए प्रोत्साहित करती है। यह शाम उन लोगों को प्रेरित करती है, जो अपने द्वारा चुने गए विकल्पों में प्राईड महसूस करते हैं, अपने जीवन में संतुष्ट हैं, और अपने मौलिक स्वरूप को स्वीकार करके ऐसा जीवन व्यतीत करते हैं, जो ‘मेड ऑफ प्राईड’ है।
अपने संग्रह के बारे में डिज़ाईनर श्रुति संचेती ने कहा, ‘‘हम जिस देश में रह रहे हैं, वहां अपार प्रतिभा छिपी है, जो रचनात्मक अभिव्यक्ति का विकास करती है। ब्लेंडर्स प्राईड फैशन नाईट्स विभिन्न रचनात्मक क्षेत्रों में व्यक्तिगत अभिव्यक्ति की खुशी मनाती है। मेरा संग्रह डिज़ाईनर के रूप में मेरे दस वर्षों के सफर में मेरे मूल और मेरे प्राईड से प्रेरित है। मैं इंदौर का प्रतिनिधित्व करने और ब्लेंडर्स प्राईड फैशन नाईट्स के साथ खोज के इस अभूतपूर्व सफर का हिस्सा बनकर बहुत उत्साहित हूँ।’’
ब्लेंडर्स प्राईड फैशन नाईट्स के साथ अपने सहयोग के बारे में अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने कहा, ‘‘इंदौर देश में विभिन्न लोगों द्वारा प्रामाणिकता का संगम है। मैं हमेशा से शहर की स्पिरिट एवं प्राईड का अनुभव लेना चाहती थी और मैं ब्लेंडर्स प्राईड फैशन नाईट्स में श्रुति संचेती के लिए रैंप पर चलते हुए अपनी ‘मेड ऑफ प्राईड’ कहानी सुनाकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूँ।’’
ब्लेंडर्स प्राईड फैशन नाईट्स के साथ सहयोग के बारे में कथक रॉकर्स ने कहा, ‘‘हिप-हॉप, बी-ब्वाईंग, और बैले के इस युग में हम भारतीय शास्त्रीय संगीत कथक को भारतीय विरासत एवं पश्चिमी तत्वों के मिश्रण के साथ रंगबिरंगे अनुभवों के साथ आधुनिक स्वरूप में साझा करने के लिए उत्साहित हैं। हम इंदौर में ब्लेंडर्स प्राईड फैशन नाईट्स के ‘मेड ऑफ इंदौरी स्पंक’ एडिशन में प्राईड की अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत करने के लिए उत्साहित हैं।’’
इंदौर के बाद ब्लेंडर्स प्राईड फैशन नाईट्स 2022 का आयोजन करनाल में होगा।