- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
विद्यार्थियों और फेकल्टीज ने किया ब्लड डोनेट
इंदौर. चमेली देवी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्युट में द रोट्रेक्ट क्लब के सहयोग से ब्लड डोनेशन केंप का आयोजन किया गया.
इस केंप में कॉलेज के स्टूडेंट्स और फेकल्टी मेंबर्स ने ब्लड डोनेट किया.
कॉेलेज के ग्रुप डायरेक्टर डॉ जॉय बैनर्जी ने बताया कि इस ब्लड डोनेशन केंप के लिए एम वाय अस्पताल की एक स्पेशल बस कॉलेज परिसर में आई.
रोट्रेक्ट क्लब के प्रो. अरविंद श्रीमाली ने बताया कि इस केंप में स्टूडेंट्स व फेकल्टीज ने उत्साह के साथ भाग लिया.
तकरीबन 46 युनिट ब्लड इकट्ठा हुआ.
इस मौके पर रोटरेक्टर तृप्ती मंडलोई, क्लब की प्रसीडेंट पुनीत कौर, रोटेरियन रेखा मंगल, रोटेरियन गोपाल मंगल भी मौजूद थे.