- टास्कअस ने हर महीने 250 से ज़्यादा नए स्टाफ को नियुक्त करने की योजना के साथ इंदौर में तेजी से विस्तार शुरू किया
- Capture Every Live Moment: OPPO Reno13 Series Launched in India with New MediaTek Dimensity 8350 Chipset and AI-Ready Cameras
- OPPO India ने नए AI फीचर्स के साथ पेश की Reno13 सीरीज़
- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
रेनबो अंताक्षरी में धुनों के बिखरे रंग, नए पुराने गीतों की जुगलबंदी पेश की
इंदौर. हमेशा कुछ नया करने की चाहत लिए शहर की अग्रणी सामाजिक संस्था अग्रसेन सेवा संगठन ने गिरधर महल में रेनबों अंताक्षरी का आयोजन किया। जिसमें सभी ने बढ चढकर हिस्सा लिया.
संरक्षक राजेश उषा बंसल ने बताया कि प्रतियोगिता 4 टीम बॉटकर करवाई गई। संस्थापक शीतल तोडीबाला ने बताया कि सभी टीमों ने एक-एक करके रेम्प वाक के साथ अंताक्षरी में गाने के महासंग्राम की और बढी। सभी टीम अपने जबरदस्त अंदाज में थी, ऐसा लग रहा थे कि मानों सभी प्रतिद्वंदी लंबे रियाज के बाद मैदान में उतरे है, परन्तु सभी ने खेल भावना एवं मस्ती के साथ नए पुराने गीतों की जुगलबंदी पेश की, वही देशभक्ति व सावन के गीत भी गाए।
संयोजक सुयश मित्तल व मीना गोयल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत में हरियाली के संवर्धन की शपथ लेकर हेर फलदार पोधो का वितरण प्रतिभागियणें में किया। प्रतियोगिता मेंं 12 साल के बच्चों से लेकर 68 साल के बुजुर्गो ने उत्साह से भाग लिया।
संयोजक रुपाली अग्रवाल व रितु मित्तल ने जानकारी दी कि लालबाग के राजा, छावनी के छलिया, राजबाड़ा के रसिया को हराकर पलासिया के पंटर ने बाजी मारी, वहीं दर्शकों के लिए भी सरप्राइज अंताक्षरी रखी गई थी, जिसका आनंद सभी ने लिया। सभी अंत में एक दूसरे से करते हैं प्यार हम… गाने के साथ कार्यक्रम का समापन किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरविंद बागड़ी, राजू समाधान, विनोद अग्रवाल, अनुप अग्रवाल, सुरेश रामपिपल्या, सुधीर बंका, जीतू गोयल, गोपाल अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, नितेश बंसल, अंकुर अग्रवाल, गोपाल मित्तल, मुरारी अग्रवाल, पवन सिंघल, राजेन्द्र अग्रवाल, उमातोड़ीवाल उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अरविंद बागड़ी, राजू समाधान, विनोद अग्रवाल, अनुप अग्रवाल, सुरेश रामपिपल्या, सुधीर बंका, जीतू गोयल, गोपाल अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल, नितेश बंसल, अंकुर अग्रवाल, गोपाल मित्तल, मुरारी अग्रवाल, पवन सिंघल, राजेन्द्र अग्रवाल, उमातोड़ीवाल उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन संदीप मिमरोट, शीतल तोडीवाला ने किया। आभार उषा बंसल ने माना।