इंदौर में कोरोना पॉजीटिव 18 हजार पार

इंदौर. शहर में कोरोना पॉजीटिव मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले एक हफ्ते से तीन सौ ऊपर ही मरीज सामने आ रहे हैं. एक बार फिर 381 नए पॉजीटिव मरीज मिले और कुल मरीजों का आंकड़ा 18 हजार पार हो गया. मरीजों की कुल संख्या 18321 हो गई. 6 मौत के साथ मरने वालों की संख्या 479 हो गई.

प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पूर्णिमा गाडरिया द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार 3004 सैम्पल की जांच की गई थी. इसमें 2615 निगेटिव और 381 पॉजीटिव निकले. इसके अलावा 6 रिपीट पॉजीटिव सेम्पल आए और 2 खारिज किए गए. इसके साथ पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा 18321 हो गया.

बुलेटिन के अनुसार जिले में अब तक 261499 जांच रिपोर्ट प्राप्त की गयी हैं. इनमें से कुल 18321 पॉजीटिव निकले. इनमें से 479 की मौत हो गई. इधर, स्वस्थ होकर मरीजों के लौटने का सिलसिला भी जारी रहा. 1062 संक्रमितों को स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी गयी.

अब तक कुल 13130 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जबकि 4712 मरीजों का उपचार चल रहा है. उधर, संस्थागत क्वारंटाइन सेंटरों से 15 संदिग्धों को डिस्चार्ज किया गया. अब तक कुल 6361 संदेहियों को स्वस्थ होने पर संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर से छुट्टी दी गई.

Leave a Comment