- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
दाऊदी बोहरा समाज के धर्मगुरू डॉ सैय्यदना आली कदर मुफद्दल मौला इंदौर विमानतल पर तशरीफ लाए
समाजवासीयो ने मौला मौला मुफद्दल मौला की बुलंद आवाज के साथ मौला के दीदार किये
इंदौर दाऊदी बोहरा समाज के 53 वे धर्मगुरू डॉ सैय्यदना आली कदर मुफद्दल मौला (त.ऊ.श) बुधवार को मुंबई से विमान द्वार शाम 5:55 बजे इंदौर विमानतल पर तशरीफ लाऐ।
यह जानकारी देते हुए समाज की जनसंपर्क समिति के मीडिया विभाग के बुरहानुददीन शकरूवाला व मजहर हुसैन सेठजीवाला ने बताया की विमानतल से सैैैय्यदना साहब सुुुुपर काॅरिडोर से लगे खुले मैदान में बने मंच पर तशरीफ लाऐ एवं 10 मिनीट तक रूके।
इस अवसर पर आमिल जनाब सैफुददीन भाई जमाली ने सैयदना साहेब का इकराम किया। बड़ी संख्या में उपस्थित समाजवासी सैयदना साहेब के दीदार होते ही मौला मौला मुफ्फद्दल मौला की सदाऐ बुलंद कर रहे थे। मंच से सैयदना साहाब ने दुआईया कलेमात फरमाते हूऐ कहा के मालवा, इंदौर से मे बहुत खुश हु। यहाँ दिलो मे मोहब्बत वा ईखलाश से दिदार करने आते है।
सैयदना साहब ने 52 वे धर्मगुरु डाॅ सैयदना मोहम्मद बुरहानुद्दीन मौला को याद किया व उनके अजीम अहसानात की याद दिलाई। सैयदना साहब ने सभी की खुशहाली की दुआ फरमाते हुऐ हमेशा शादो आबाद व सलामती की दुआ की। सैयदना साहब ने इमाम हुसैन की शहादत पढी़.
इस अवसर पर अश्क बार आँखो से या हुसैन की सदा के साथ पूरजोश मातम हुआ। समाजवासीयो ने सैयदना साहब की उम्र दराजी की दुआ की। इस अवसर पर आमील शेख अब्बास भाई रामपूरा वाला, आमिल शेख सैफुद्दीन भाई रंगुन वाला, आमिल मुस्तफा भाई वजिही, आमिल अब्दुल हुसैन भाई कुक्षी वाला सहित अन्य जमातो के आमिल साहेब भी उपस्थित थे।
समाजवासी सैय्यदना साहब के दीदार के लिए दोपहर चार बजे से पहुँचना शुरू हो गए थे 5 बजे तक पूरा मैदान भर चूका था हजारो की संख्या में उपस्थित समाज के मर्द औरते बुजुर्ग यूवा बच्चे सभी सैय्यदना साहब के दीदार के लिए बेताब थे। इंदौर के आसपास राऊ, महु, देपालपुर आदी से भी समाजवासी दीदार के लिये इंदौर आऐ थे।