- सात वर्षों के इंतजार के बाद इंदौर आकर मिली नई जिंदगी
- अलंकृता सहाय 'वास्तविक जीवन' की बार्बी गुड़िया बन गई, नवीनतम तस्वीरों में क्यूटनेस की सभी सीमाएं पार कर गई
- Alankrita Sahai turns 'real life' Barbie doll, crosses all limits of cuteness in latest snaps
- Tia Bajpai's latest song 'Jugni' wins hearts all over the internet, actress & singer shares thanksgiving message for fans
- टिया बाजपेयी के लेटेस्ट सॉन्ग 'जुगनी' ने इंटरनेट पर मचाया तहलका, एक्ट्रेस और सिंगर ने फैंस के लिए शेयर किया थॅंक्सगिव्हिंग मैसेज
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का मुखौटा लगाकर किया प्रदर्शन
इंदौर. पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों और बढ़ती महंगाई के विरोध में गुरुवार को कांग्रेस सड़क पर उतर आई. महंगाई के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने रीगल चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का मुखौटा लगाकर अनूठा प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन के दौरान मंत्री प्रधान के गले में नोटों की माला पहनाई गई तो प्रधानमंत्री मोदी का मुखौटा पहने कार्यकर्ता ने हाथ पर कटोरा थाम लिया। इस दौरान कटोरा लिए कार्यकर्ता ने भीख मांगकर विरोध दर्ज करवाया. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी की जगह पूर्व पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के मुखौटे का इस्तेमाल किया और उन्हें ही पेट्रोलियम मंत्री बताया.
प्रधान के गले में पड़ी नोटों की माला को सीएम शिवराज और पीएम मोदी पकड़ते नजर आए. कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष निलेश सिंह शैलू का कहना था कि पेट्रोल, डीजल और गैस के बढ़ते दाम से आम जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. सभी आवश्यक वस्तुओं के दाम आसमान छूने लगे हैं. इसके बाद भी केंद्र और राज्य सरकारें आंखें मूंद कर बैठी हुई हैं.
प्रदर्शन कर हमने सीएम शिवराज को यह बताया है कि मप्र ही देश में ऐसा प्रदेश है, जहां पेट्रोल डीजल पर सबसे ज्यादा टैक्स वसूला जा रहा है। यदि मूल्यवृद्धि कम नहीं हुई तो हमारा आंदोलन जारी रहेगा.