दिव्यांग बच्चों को सिखाया इको फ्रेंडली गणेश बनाना

इंदौर. लायनेस क्लब इंदौर सुप्रभात महू नाका स्थित मूक बधिरों के नि:शुल्क स्कूल में बच्चों को इको फ्रेंडली गणेश जी बनाने का प्रशिक्षण लायनेस मृदुला सिन्हा और रूपाली तंवर द्वारा दिया गया. साथ ही बच्चों की इको फ्रेंडली कलर के बारे में बताया.
साथ में संस्कार कक्षा एवं पर्यावरण को सुरक्षित रखने हेतु गणेश जी का निर्माण मिट्टी द्वारा किया गया. क्लब द्वारा बच्चों को गणेश जी की प्रतिमा बनाने के लिए सामग्री उपलब्ध कराई गई.
बच्चों में अलग सा उत्साह नजर आ रहा था इस कार्यक्रम की जानकारी क्लब अध्यक्ष लायनेस इति जैन ने दी. इसमें उनका साथ पिंकी बेतव, सुशीला मूगंड़, अरूणा जी, भारती पूरे, सेविका सोलंकी, आंचल ठाकुर, आर.एस. चौहान, विजय कुमार गांधी और समस्त स्कूल के बच्चे मौजूद थे.

Leave a Comment