डीपीएस में फ्लड लाइट्स युक्त बास्केटबॉल व लॉन टेनिस कोर्ट की शुरुआत

इंदौर. दिल्ली पब्लिक स्कूल राऊ में बच्चों के खेलने के लिए सिंथेटिक बास्केटबॉल और लॉन टेनिस कोर्ट तैयार किया गया है। इसका शुभारंभ दिल्ली पब्लिक स्कूल सोसायटी के चेयरमैन और पूर्व नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (कैैग) पद्मभूषण श्री वीके शुंगलू और जेएसडब्ल्यूएस चेयरमैन श्री हरिमोहन गुप्ता व जॉइंट सेक्रेटरी श्री अभिषेक मोहन गुप्ता के हाथों हुआ।

फ्लड लाइट्स के कारण बच्चे यहां रात में भी प्रैक्टिस जारी रख सकेंगे। अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप तैयार इन दोनों कोर्ट को बच्चों के हितों को ध्यान में रखते हुए तैयार किया है। दोनों कोर्ट में रंगीन सिंथेटिक का मैट बिछा है ताकि बच्चों के खेलते समय उन्हें किसी भी प्रकार की चोट न लग सके। साथ ही बच्चों को पेशेवर कोच की मदद से खेल की बारिकियां सिखाई जाएंगी।

उद्घाटन समारोह के बाद सभी अतिथियों ने महेंद्रसिंह धोनी एकेडमी के खिलाड़ियों से भी मुलाकात की। इस मौके पर जेएसडब्ल्यूएस चेयरमैन श्री हरिमोहन गुप्ता ने कहा कि डीपीएस राऊ में अत्याधुनिक खेल सुविधाओं को जोड़ने की कड़ी में ये कोर्ट्स तैयार किए गए हैं।

स्कूल भविष्य में भी बच्चों को इसी प्रकार हर क्षेत्र में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाएगा।स्कूल प्रबंधकीय सदस्यों ने मुख्य अतिथियों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में डायरेक्टर ऑपरेशन्स फैसल मीर खान, प्रिंसिपल आशा नायर सहित स्टाफ व खिलाड़ी मौजूद थे। 

Leave a Comment