शिक्षा इंसान को सही फैसले लेने में मदद करती है : तुषार दल्वी

मुम्बई. “शिक्षा हमारे दिमाग को सशक्त बनाती है, जिससे हमें सही विचारों को अपनाने में मदद मिलती है।“ यह कहना है सोनी टेलीविजन के बेहद सराहे गए शो ‘मेरे साई’ में साईं बाबा का रोल निभा रहे तुषार दल्वी का।

इस शो के वर्तमान ट्रैक में शिक्षा का महत्व बताया गया है और लोगों को यह समझाया गया है कि दुनिया को बदलने के लिए इसे एक शक्तिशाली हथियार के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस सीक्वेंस के बारे में बात करते हुए तुषार दल्वी ने कहा, “इस शो का वर्तमान ट्रैक राधा की विचारोत्तेजक कहानी है, जो साईं बाबा की मदद से सभी को यह बताती है कि एक सही वर की तलाश के लिए शिक्षा कभी आड़े नहीं आती। मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि इस ट्रैक के जरिए मैं दर्शकों को यह संदेश दे रहा हूं।“

तुषार ने आगे बताया, “जिस तरह राधा अपने परिवार को यह एहसास दिलाती है कि शिक्षा से एक इंसान में सही फैसले लेने की काबिलियत आती है, इसी तरह मैं चाहता हूं कि सभी लोग इस बात को समझें। शिक्षा हमारे मस्तिष्क को शक्ति प्रदान करती है, जिससे सही विचार ग्रहण करने में मदद मिलती है। जब भी हमारे सामने अस्तित्व की चुनौती खड़ी‌ होती है, तो शिक्षा ही इंसानों को असफलताओं से लड़ने और जिंदगी में सफलता पाने के लिए मार्गदर्शन देती है।“

Leave a Comment