- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
अभिव्यक्ति का दुरूपयोग बढऩे लगा सोशल मीडिया से
सराफा विद्या निकेतन में वाद विवाद स्पर्धा में
इंदौर. एमओजी लाईन्स स्थित सराफा विद्या निकेतन में ‘ युवाओं मेें बढ़ती स्वतंत्र विचारों की अभिव्यक्ति देश के विकास में साधक है’ विषय पर आयोजित अंतर्विद्यालयीन वाद-विवाद स्पर्धा में 16 प्रतिष्ठित विद्यालयों के 32 छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया. विपक्ष के छात्रों ने सोशल मीडिया को जमकर आड़े हाथों लिया और कहा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरूपयोग बढऩे लगा है, वहीं पक्ष के वक्ताओं ने सोशल मीडिया को समाज की विसंगतियों को उजागर करने का सशक्त माध्यम बताया.
पक्ष एवं विपक्ष में प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए सराफा विद्या निकेतन एमओजी लाईन्स एवं क्लाथ मार्केट वैष्णव बाल मंदिर को शील्ड विजेता घोषित किया गया। स्व. विकास शर्मा स्मृति इस आयोजन के मुख्य अतिथि थे डॉ. राजीव शर्मा एवं डॉ. अरूणा कुसुमाकर. निर्णायक अनिल ओझा, कमल कुमार दुबे एवं आचार्य प्रवीणनाथ महाराज थे। प्रारंभ में प्राचार्य आलोक दवे ने वाद विवाद स्पर्धा के विषय का प्रवर्तन किया।
अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रमोद नागर, प्राचार्य श्रीमती साधना देशपांडे, रमा तिवारी एवं रूचिका साबू ने किया। निर्णायकों द्वारा घोषित नतीजों में पक्ष में आर के डागा माहेश्वरी स्कूल के अंकुर हार्डिया, द्वितीय सराफा विद्या निकेतन के शुभंकर शानी एवं क्लाथ मार्केट वैष्णव बाल मंदिर की सुश्री सिमरन ठाकुर रहे। विपक्ष में सराफा कन्या विद्यालय की याशिका राजानी प्रथम एवं चोईथराम नार्थ केम्पस की तान्या जैन द्वितीय विजेता रही। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रमा तिवारी एवं रूचिका साबू ने किया.