- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
फिल्म सुपर 30 का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज़
फिल्म सुपर 30 का आज ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसमें ऋतिक रोशन बिहार के शिक्षक आनंद कुमार के किरदार में नजर आ रहे हैं। इसमें उनका रोल काफी दमदार नजर आ रहा है.
ट्रेलर में ऋतिक ने आनंद कुमार की भूमिका में पूरी तरह ढले नजर आ रहे हैं। ट्रेलर देख कर साफ़ समझ आरहा है की ऋतिक ने अपनी भूमिका के लिए काफी मेहनत की है .
ेलर में ऋतिक ने आनंद कुमार की भूमिका में पूरी तरह ढले नजर आ रहे हैं। ट्रेलर देख कर साफ़ समझ आरहा है की ऋतिक ने अपनी भूमिका के लिए काफी मेहनत की है .
आपको बता दें कि आनंद कुमार गरीब तबके से आने वाले बच्चों को आईआईटी-जेईई की फ्री में तैयारी कराने में मदद करते हैं।सुपरस्टार ऋतिक रोशन अक्सर अपनी विभिन्न फिल्मों में अपने शानदार भूमिका के साथ दर्शकों और आलोचकों को सरप्राइज करते आये है।
कुछ वक्त पहले ही ऋतिक रोशन ने इस फिल्म का एक मोशन पोस्टर जारी किया था। इसमें ऋतिक रोशन अपने छात्रों के साथ कक्षा में खड़े नज़र आ रहे हैं और साथ ही इसमें एक संदेश भी दिया है, जिसमें लिखा है ‘उठो, पढ़ो, लड़ो, बढ़ो और हक़दार बनो!’ इसके साथ ही एक्टर ने इसके ट्रेलर रिलीज की जानकारी दी थी।
फ़िल्म 12 जुलाई, 2019 को रिलीज़ होने के लिए तैयार है।