स्लाविया की पहली झलक- सतगुरु स्कोडा शोरूम पर

उपभोक्ता आज से सतगुरु स्कोडा पर स्लाविया की पहली झलक देख सकते हैं, कीमत की घोषणा के साथ टेस्ट ड्राइव और डिलिवरी की शुरुआत मार्च से होगी, स्लाविया के लिए प्री -बुकिंग शुरू हो गई है

इंदौर : 10 फरवरी 2022 : कार निर्माता कंपनी स्कोडा के प्रमुख अग्रणी डीलर सतगुरु स्कोडा ने आज ऑल-ज्यू प्रीमियम मिड-साइज सेडान स्लाविया को अपने शोरूम्स में प्रदर्शित किया। ग्राहक कार के साथ व्यक्तिगत अनुभव हासिल कर सकते हैं, इसके साथ ही उन्हें प्रॉडक्ट के फीचर्स की विस्तार से जानकारी भी मिलेगी। हालांकि इसकी प्री-बुकिंग अभी से शुरू हो गई है, लेकिन टेस्ट ड्राइव और ग्राहकों को इसकी डिलिवरी की शुरुआत कीमत की घोषणा के बाद मार्च से होगी।

स्कोडा ऑटो इंडिया के नेशनल हेड, मार्केटिंग – तरुण झा ने कहा, “2.0 प्रोजेक्ट के तहत स्कोडा ऑटो इंडिया के लिए स्लाविया दूसरा हीरा है। तेजी के बदलते हुए मार्केट में सेडान हमारी स्थिति को और मजबूत करेगी। जुलाई 2021 में कुशाक एसयूवी की लॉन्चिंग के बाद स्लाविया स्कोडा ऑटो इंडिया का दूसरा वाहन है, जो मेड फॉर इंडिया MQB-AO-IN प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। 1.0 लीटर के 3 सिल्डिर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर के 4 सिलिडर और 85 किलोवाट (115 पीपीएस) और 110 किलोवॉट (150पीएस) के इजन से सह संचालित होती है। स्लाविया 6 स्पीड मैनुचल 6 स्पीड ऑटोमेटिक और 7-स्पीड डीएसजी ट्रांसमिशन के विकल्प में आती है।।

प्रीमियम मिडसाइज़ सेडान सेग्मेंट में 1752 एमएम में बनी स्कोडा स्लाविया सबसे चौड़ी कार है। इसके लंबे चौड़े केबिन में 5 यात्रियों के बैठने के लिए इस सेग्मेंट की कारों में सबसे ज्यादा जगह है। स्लाविया बूटस्पेस के मामले में 521 लीटर की क्षमता के साथ भी अपनी श्रेणी की कारों में सबसे आगे है |

डेशबोर्ड के सेटरस्टेज में सभीइनफोटेनमेंट और नेविगेशन जरूरतों को पूरा करने के लिए 25.4 सेमी (10 इंच) की टचस्क्रीन होगी। स्मार्टलिंक टेक्नोलॉजी और फोन पर मायस्कोडा ऐप को डाउनलोड करके यह सिस्टम फोन के साथ पूरी तरह जुड़ने की उपभोक्ताओं को इजाजत देगा। इसमें वह अपनी व्यक्तिगत पसंद मीडिया, मनोरंजन , खराब कटविटीकनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में ऑफलाइन नेविगेशन की इजाजत देगा।

यात्रियों की सुरक्षा के लिए स्लाविया में 6 एयरबैग्स एंटीलॉक ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, मल्टी-कॉलिजन ब्रेक समेत अन्य फीचर्स शामिल किए गए हैं। कार में ऑटोमेटिक हेडलाइट्स, रेन -सेसिंगवाइपर और टायर में एयर प्रेशर सेंसर दिए गए हैं, जो किसी भी तरह की सड़क और किसी भी तरह के मौसम में विजिबिलिटी और उपभोक्ताओं की सुरक्षा को बढ़ाएंगे।

ऑल-न्यू स्कोडा स्लाविया का व्यक्तिगत अनुभव हासिल करने के लिए उपभोक्ता सतगुरु स्कोडा के दोनों आउटलेट देवास नाका एवं भवरकुआं पर विजिट कर सकते हैं।

Leave a Comment