- एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर वित्तीय समावेशन में महिला बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट्स के सहयोग का मनाया जश्न
- एचडीएफसी बैंक ने उज्जैन “व्यापार मेला 2025” में ऑटो लोन पर विशेष ऑफर्स पेश किए
- रियलिटी शोज़ का नया दौर! अब और भी ज्यादा ड्रामा और रोमांच, सिर्फ जियोहॉटस्टार पर
- फेलिसिटी थिएटर इंदौर में "हमारे राम" प्रस्तुत करता है
- जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल को एआईएमए मैनेजिंग इंडिया अवार्ड्स में मिला 'बिजनेस लीडर ऑफ डिकेड' का पुरस्कार
उद्यान में बना रहे थे भोजन, 25 हजार का स्पॉट फाईन

आयोजक से सजावटी सामान भी हटवाया
इन्दौर. उद्यान में भोजन बनाने और गंदगी फैलाने पर आयोजक पर 25 हजार का रुपए का स्पॉट फाइन किया गया. साथ ही सजावट सामग्री भी हटवाई गई.
उल्लेखनीय है कि आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार स्वच्छता अभियान के तहत शहर में उद्यानो का विकास व सौन्दर्यीकरण किया जा रहा है. आयुक्त ने कचरा व गंदगी करने वालो के विरूद्ध स्पॉट फाईन करने के निर्देश दिये हैं. उद्यान अधिकारी चेतन पाटिल ने बताया कि आयुक्त के निर्देश के क्रम में शहर के उद्यानो का विकास व सौन्दर्यीकरण कार्य किया जा रहा है.
इसके विपरित झोन 11 वार्ड 48 के अंतर्गत मिश्र विहार कालोनी स्थित उद्यान के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि उक्त उद्यान में शादी समारोह आयोजित कर भोजन बनाया जा रहा है. इससे उद्यान में कचरा व गंदगी हो रहा था. इस पर उद्यान अधिकारी चेतन पाटिल ने झोन 11 सीएसआई व दरोगा को मौके पर बुलाकर मिश्र विहार कालोनी उद्यान में शादी समारोह करने पर आयोजक के विरूद्ध 25 हजार रुपए का स्पॉट फाईन वसूल कर उपरोक्त उद्यान से केटरिंग, सजावट सामग्री आदि भी उद्यान से हटावाई गई. उक्त समारोह सुरेश जांगिड़ द्वारा आयोजित किया गया था.