- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
चार पीढ़ी ने एक साथ मनाया रक्षाबंधन
इंदौर. रक्षाबंधन पर्व पर जैन (भटेवरा) परिवार द्वारा 4 पीढ़ी ने एक साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाया. परिवार की बुआ और बहनोंने मायकों वालों को सरप्राइज दिया. इसके लिए वे एक महीने से तैयारी कर रही थी.
परिवार के प्रमुख मगनलाल भटेवरा (जैन) ने बताया कि परिवार के 90 से अधिक परिवारजनों ने फार्म हाउस पर आयोजित समारोह में 4 पीढ़ी की 25 बहनों और बुआओं ने अपने भाई की कलाई पर प्रेम की राखी बाँधी,भाई बहन के इस पर्व को मनाने के लिए बैंगलोर, अजमेर, उदयपुर, मैसूर, सूरत, ब्यावर, इंदौर से बहने शामिल हुई.
बैंगलोर से आयी मोनिका मुणोत ने बताया कि एक महीने पहले से हम सब बहनों और बुआओं ने इस बार एक साथ राखी मनाने का कार्यक्रम बनाया, और इसकी खबर हमने किसी को नहीं दी और ब्यावर से आई आशा देरासरिया ने बताया कि राखी से एक दिन पहले हम सब बहनें और बुआ एक साथ इंदौर पहुँची.
पूरे परिवार को हमने सरप्राइज दिया. रचना पिछोलिया ने बताया कि हमने एक महीने पहले ही इंदौर में कैटरिंग और फार्म हाउस बुक कर दिया था और इसकी जानकारी भी अपने मायके वालों को नहीं होने दी. मैसूर से आई वंदना नंगावत ने बताया कि इस बार का रक्षाबंधन पूरी तरह से मायके वालों के लिए सरप्राइज था. परिवार के प्रकाश जैन ने बताया कि 4 पीढ़ी के इस राखी समारोह में 2 साल के जैनम से लेकर 80 साल के दादाजी मगनलाल जी व दादीजी चाँदी बाई उपस्थित थी.