- इंदौर एनिमल लिबरेशन की पहल: जानवरों के अधिकारों का हो समर्थन
- सपनों को साकार करने का मंच बन रहा है ‘प्लास्ट पैक 2025’
- शुरू हुआ मध्यभारत का सबसे बड़ा एक्जीबिशन “प्लास्टपैक 2025”, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया उद्घाटन
- आईडी फ्रेश फूड इंदौर में लेकर आया है ऑथेंटिक साउथ इंडियन इडली डोसा बैटर
- शाओमी इंडिया ने रेडमी 14C 5G को बाज़ार में उतारा और रेडमी नोट 14 5G सीरीज़ के लिए 1000 करोड़ रुपए की शानदार उपलब्धि हासिल की
मित्रता दिवस पर मित्रों ने एक दूसरे को मदद करने का आश्वासन दिया
ऐरोबिक्स क्लब मेघदूत में आज मित्रता दिवस के अवसर पर सभी मित्रों ने एक दूसरे को बधाई दी और इस कोरोना काल मे एक दूसरे को हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।
क्लब के कोऑर्डिनेटर महेश रसाल ने कहा कि वर्तमान समय वो समय नही है जब कृष्ण सुदामा जैसे मित्र हुआ करते थे, हीर रांझा जैसे प्रेमी युगल हुआ करते थे। जो सिर्फ अपने प्यार और दोस्ती के लिये एक दूसरे पर अपनी जान तक न्योछावर करने के लिये तैयार हो जाते थे।
आज सभी के पास पारिवारिक जिम्मेदारी, कार्य की व्यस्तता होने के कारण हम में से किसी के पास भी प्यार और दोस्ती के लिये समय नही है। हमे अपनी व्यस्तता के बीच इन बातों के लिये समय निकालना ही होगा ताकि हमारे जीवन मे पारिवारिक जिम्मेदारी के अलावा दोस्ती के लिये भी समय मिल सके। दोस्ती व्व होती है जब हमारे अपने साथ छोड़ देते है वहां से आरम्भ होती है। डॉक्टर हाथ जोड़ लेता है लेकिन हमें ढांढस बंधाते है दोस्त।
क्लब के कोच जितेंद्र मेश्राम ने सभी को मित्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि चाहे जो भी परिस्थिति आ जाय, सभी को एक दूसरे की सहायता के लिये हमेशा तत्पर रहना है।
जिंदगी का नाम दोस्ती, दोस्ती का नाम जिंदगी के सिद्धांत पर हमें हमेशा चलते रहना है।