- स्टेबिन बेन से लेकर अरिजीत सिंह तक: 2024 के यादगार लव एंथम देने वाले सिंगर्स पर एक नज़र!
- अक्षय कुमार और गणेश आचार्य ने "पिंटू की पप्पी" फ़िल्म का किया ट्रेलर लॉन्च!
- Sonu Sood Graced the Second Edition of Starz of India Awards 2024 & Magzine Launch
- तृप्ति डिमरी और शाहिद कपूर पहली बार करेंगे स्क्रीन शेयर - विशाल भारद्वाज करेंगे फिल्म का निर्देशन
- बॉलीवुड की अभिनेत्रियाँ जिन्होंने सर्दियों के स्टाइल में कमाल कर दिया है
गोपीकृष्ण नेमा बने इंदौर शहर भाजपा अध्यक्ष बने
इंदौर. पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा को इंदौर शहर भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेशसिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत तथा सम्भागीय संगठन मंत्री जयपालसिंहजी चावड़ा की सहमति से श्री नेमा को इन्दौर नगर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया.
उन्हें कैलाश शर्मा के स्थान पर यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहासजी भगत तथा सम्भागीय संगठन मंत्री जयपालसिंहजी चावडा की सहमति से गोपीकृष्णजी नेमा को इन्दौर नगर का अध्यक्ष नियुक्त किया।
इसी के साथ नवनियुक्त पदाधिकारियो की घोषणा भी की गई। नगर उपाध्यक्ष कमल वाघेला, जयंत भीसे, जयदीप जैन, नानूराम कुमावत, अभिषेक शर्मा, हरप्रितसिंह सुदन, सुमित मिश्रा, सोनु राठौर, नगर महामंत्री मुकेश राजावत, श्री गणेश गोयल, घनश्याम शेर, कोषाध्यक्ष गुलाब ठाकुर , नगर मंत्री गोलु शुक्ला, संदीप दुबे, श्रीमति सविता पटेल, श्रीमति वीणा शर्मा, श्रीमति सविता अखण्ड , श्रीमति शेलजा मिश्रा, श्रीमति जयश्री जातेगावकर, श्रीमति गायत्री गोगडे, कार्यालय मंत्री अखिलेश शाह, सह कार्यालय मंत्री मुकेश मंगल को नियुक्त किया गया।